विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2014

दिल्ली पुलिस पर छापेमारी के दौरान हमला, सात घायल

दिल्ली पुलिस पर छापेमारी के दौरान हमला, सात घायल
नई दिल्ली:

दिल्ली में एक मकान पर छापेमारी के लिए गए पुलिस के एक दस्ते पर कुछ लोगों ने हमला किया, जिसमें सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस मकान में अवैध रूप से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।

पुलिस ने बताया कि रविवार रात पुलिस दस्ता जब पश्चिम दिल्ली के नरेला इलाके में स्थित उस मकान पर छापेमारी के लिए पहुंचा, जहां कथित रूप से सेक्स रैकेट के संचालन की सूचना मिली थी, तो मकान में रहने वालों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।

पुलिस ने बताया कि लोगों ने पुलिस के पांच वाहनों में तोड़-फोड़ भी की।

दूसरी तरफ, लोगों का कहना है कि पुलिस इलाके में सेक्स रैकेट को बढ़ावा दे रही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, पुलिस पर हमला, Delhi Police, Attack On Police