विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2012

पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत में दिल्ली सबसे बदनाम

नई दिल्ली: पिछले साल पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनियमितता के आरोपों के मामले में दिल्ली पुलिस सबसे बदनाम रही और देश भर के ऐसे 22 फीसदी (12 हजार 805) मामले दिल्ली में दर्ज हुए।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के अनुसार पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत के मामलों में उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर रहा, जहां देश भर के 19.4 फीसदी (11 हजार 971) मामले दर्ज हुए। तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश रहा, जहां देश भर के ऐसे 17.3 फीसदी (10 हजार 683) मामले दर्ज किए गए।

एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल देश भर में दर्ज ऐसी 61 हजार 765 शिकायतों में से सिर्फ 47 मामलों में पुलिसकर्मी दोषी साबित हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 21 हजार 672 मामलों में जांच की गई। इनमें से 21 हजार 144 मामलों में विभागीय जांच, 282 मामलों में मजिस्ट्रेट जांच और 246 मामलों में न्यायिक जांच हुई।

इस रिपोर्ट के अनुसार 35.1 फीसदी शिकायतों की जांच की गई और कुल में से 46.6 फीसदी (28 हजार 789) शिकायतों की या तो पुष्टि नहीं हो पाई या उन्हें सही नहीं पाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Complaints Against Cops, Complaints Against Police, पुलिस के खिलाफ शिकायत, पुलिस अत्याचार, दिल्ली पुलिस के खिलाफ शिकायत