विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2012

एम्स में प्रवेश परीक्षा रैकेट का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को पांच लोगों को गिरफ्तार कर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में एक डॉक्टर और दो मैनेजमेंट के छात्र शामिल हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर गिरफ्तारी की गई। सूचना मिली थी कि कल हुई प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो गए थे। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में एक डॉक्टर और दो एमबीए के छात्र भी शामिल हैं। यह गैंग एमबीबीएस के छात्रों को अपना निशाना बनाते थे जो पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में नामांकन चाहते थे।

अधिकारी ने बताया कि गैंग ने इस काम के लिए एमबीए के छात्रों को लगा रखा था जो परीक्षा केन्द्र पर जाते थे। वे उच्च तकनीक वाले मोबाइल फोन से प्रश्न पत्र को स्कैन कर लेते थे। उसके बाद यह गैंग पैसे देने वाले परीक्षार्थियों को ब्लू टूथ के जरिए उत्तर मुहैया कराते थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi Police, AIIMS Entrance Exam Racket, Five Arrested, दिल्ली पुलिस, एम्स प्रवेश परीक्षा रैकेट, पांच लोग गिरफ्तार