Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय के कार्यालय में रविवार दोपहर में लगी आग को बुझा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग इमारत की ऊपरी मंजिल पर लगी थी। दमकल की करीब 10 गाड़ियों की मदद से उस पर काबू पाया जा सका।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी एके शर्मा ने कहा, "हमें 2.20 बजे सूचना मिली। अग्निशमन कर्मियों ने 10 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है।" उन्होंने कहा, "बालकनी में आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। इस अग्निकांड से न तो मंत्री के कार्यालय और न ही किसी भी कागजात को नुकसान पहुंचा है।" कहा जा रहा है कि देश के सबसे सुरक्षित ऑफ़िस कॉम्प्लेक्स नॉर्थ ब्लॉक में भी फाइलें क्यों सुरक्षित नहीं हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं