
डेढ़ महीने के लिए कालिंदीकुंज पुल होगा बंद, बढ़ जाएगी ट्रैफिक जाम की समस्या (प्रतीकात्मक फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कालिंदीकुंज का पुल डेढ़ महीने के लिए बंद होगा
पूरे रास्ते को बंद करने की बात
दिल्ली पुलिस ने कहा-दशहरे बाद शुरू करें काम
खुशखबरी: रिंग रोड पर भारी ट्रैफिक से मिलेगी मुक्ति, एलीवेटेड कॉरीडोर की योजना
22 सिंतबर से कालिंदी कुंज के दिल्ली से नोएडा जाने वाले एक रास्ते को बंद करने का प्रस्ताव है, लेकिन हैवी मशीनरी लगे होने के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस इस रास्ते को पूरा बंद कराना चाहती है. अभी तक तारीख के बारे में पीडब्ल्यूडी और दिल्ली पुलिस को लेकर सहमति नहीं बनी है. दिल्ली पुलिस का कहना है फाटक बदले जाने का काम दशहरे के बाद रखा जाए. क्योंकि इसके बाद लोगों को ट्रैफिक जाम की स्थिति से गुजरना होगा, क्योंकि इसके लिए रूट बदले जाएंगे.
5 लेयर वाला फ्लाईओवर, वो भी जमीन से 37 मीटर ऊपर, ड्राइवर हो जाते हैं कन्फ्यूज! जाएं तो जाएं किधर...
गौरतलब है कि 21 तारीख के साथ ही त्योहारों का सीजन शुरू हो जाएगा. ऐसे में लोगों की आवाजाही भी बढ़ जाएगी. 21 तारीख से नवरात्रि और उसके बाद दशहरा आ जाएगा. ऐसे में दिल्ली पुलिस नहीं चाहती कि लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़े. फिर त्योहारी सीजन के चलते पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त रहेगी. इसीलिए दिल्ली पुलिस ने कहा है कि यह काम दशहरे के बाद शुरू किया जाए.
दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले इस पुल को मरम्मत के लिए भी कई बार बंद किया जा चुका है, जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं