दिल्ली के एलजी वी.के.सक्सेना ने स्वास्थ्य विभाग के OSD डॉ. आर.एन. दास को सस्पेंड कर दिया है. जानकारी के अनुसार उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में रहते 'बेबी केयर न्यू बोर्न अस्पताल' को रजिस्ट्रेशन दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. गौरतलब है कि उनके ऊपर आरोप लगा था कि बी -32, पूर्वी ज्योति नगर में स्थित "ज्योति क्लिनिक एंड नर्सिंग होम" नामक एक नर्सिंग होम दिनांक 27.11.2018 को जारी आदेश के तहत पंजीकरण रद्द होने के बावजूद अवैध और गैरकानूनी तरीके से चल रहा था.
दिल्ली में हुआ था बड़ा हादसा
दिल्ली के बेबी केयर न्यू बॉर्न चाइल्ड अस्पताल ने ऑक्सीजन सिलेंडर के स्टोरेज पर गृह मंत्रालय (एमएचए) के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया था. हाल ही में इस अस्पताल में आग लगने से सात नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी. दिल्ली पुलिस ने घटना के संबंध में अस्पताल के मालिक और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. 23 अप्रैल 2021 के गृह मंत्रालय के सर्कुलर के अनुसार, ऑक्सीजन को ज्वलनशील और दहनशील पदार्थों से कम से कम 20 फीट की दूरी पर रखा जाना चाहिए. इसके अलावा, 'नो स्मोकिंग' और 'नो ओपन फ्लेम' के संकेत लगाए जाने चाहिए.
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव की शिकायत की थी
दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्रीय गृह सचिव से दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव की शिकायत की थी. सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि दिल्ली में बेबी केयर हॉस्पिटल में आग लगने की घटना को चार दिन हो गए हैं और स्वास्थ्य सचिव अभी तक गायब हैं. 25 मई की रात को दिल्ली के विवेक विहार में स्थित एक बेबी केयर सेंटर में भीषण आग लगने से कई मासूम बच्चों की जान चली गई थी. इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि स्वास्थ्य सचिव ने उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी.
ये भी पढ़ें- :
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं