विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2023

कंझावला केस: लड़की के परिवार के सदस्य को मिली सकती है नौकरी? LG ने कही ये बात

Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने भी इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए इसे अमानवीय बताया है. उन्होंने कहा, "कंझावला सुल्तानपुरी में हुए अमानवीय अपराध पर मेरा सिर शर्म से झुक गया है. मैं अपराधियों की राक्षसी प्रवृत्ति की संवेदनहीनता से स्तब्ध हूं.

पीड़ित लड़की 23 साल की थी और दिल्ली के अमन विहार में रहती थी.

नई दिल्ली:

दिल्ली के सुल्तानपुरी में कंझावला कांड ने देश को झकझोर कर रख दिया है. कंझावला इलाके में 31 दिसंबर को कार सवार 5 युवकों ने स्कूटी सवार 23 साल की एक युवती को टक्कर मार दी. हादसे के बाद युवक कार लेकर भागने लगे. लड़की कार के नीचे फंसी रही और करीब 4 किलोमीटर तक सड़क पर घिसटती रही. पुलिस के मुताबिक, उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. लड़की अपने परिवार में अकेली कमाने वाली थी. ऐसे में पीड़ित परिवार के लिए सरकारी मदद पर विचार किया जा रहा है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने सोमवार सुबह बैठक के दौरान अफसरों से कहा कि वह इस मामले में देखें कि क्या पीड़ित के परिवार में से किसी को सरकारी नौकरी दी जा सकती है?

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने भी इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए इसे अमानवीय बताया है. उन्होंने कहा, "कंझावला सुल्तानपुरी में हुए अमानवीय अपराध पर मेरा सिर शर्म से झुक गया है. मैं अपराधियों की राक्षसी प्रवृत्ति की संवेदनहीनता से स्तब्ध हूं." एलजी विनय सक्सेना ने इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तलब किया और विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. LG के घर 11 बजे पुलिस कमिश्नर पहुंचे थे और 12 बजे तक बैठक चली. जानकारी के मुताबिक LG ने पुलिस कमिश्नर को सख्त निर्देश दिए हैं. 

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दिल्ली के कंझावला इलाके में 31 दिसंबर को कार सवार 5 युवकों ने 20 साल की एक युवती को टक्कर मार दी. हादसे के बाद युवक कार लेकर भागने लगे. लड़की कार के नीचे फंसी रही और करीब 4 किलोमीटर तक सड़क पर घिसटती रही. पुलिस के मुताबिक, उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घसीटे जाने के कारण उसके पैर भी शरीर से अलग हो गए थे. पुलिस ने रविवार को ही पांचों युवकों को गिरफ्तार किया था.

इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थी लड़की
पीड़ित लड़की 23 साल की थी और दिल्ली के अमन विहार में रहती थी. लड़की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थी. न्यू ईयर पर एक इवेंट में काम के लिए घर से निकली थी. ऐसा बताया कि शनिवार-रविवार की रात वह ऐसे ही एक फंक्शन खत्म कर स्कूटी से अपने घर जा रही थी. उसी दौरान आरोपी पांचों युवक भी अपनी कार बेलेनो से उसी रास्ते पर थे. जिसके बाद लड़की को कार से घसीटने की घटना सामने आई.

पिता की पहले ही हो चुकी है मौत 
मृतक लड़की के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. घर में दो बहनें, दो भाई और मां रहती हैं. एक भाई 13 साल और दूसरा भाई 9 साल का है. पिता की 8 साल पहले मौत हो चुकी है, एक बहन शादीशुदा है.  जानकारी के मुताबिक, लड़की घर के खर्चे से लेकर अन्य जरूरतें पूरी करती थी. इस समय वो इवेंट कंपनी में जॉब कर रही थी. परिवार का सहारा छिनने से हर कोई गमजदा है. 

घिसटने से हड्डियां टूटीं, मांस निकल आया
सोशल मीडिया पर जो CCTV फुटेज सामने आया है, उनमें कार के नीचे युवती को घिसटते देखा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार किमी तक युवती कार में फंसी रही. घसीटे जाने की वजह से युवती की पीठ और सिर की हड्डियां बुरी तरह से घिस गईं. मांस निकल गया। दोनों पैरों की हड्डियां भी टूट गईं, जिससे उसकी बेहद दर्दनाक मौत हुई. लड़की के सारे कपड़े फट गए और शरीर से अलग हो गए थे. जब उसकी लाश मिली तो उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं बचा.

ये भी पढ़ें:-

कंझावला केस: 3 दिन की पुलिस कस्टडी में सभी 5 आरोपी, लड़की की मां का आरोप- ये निर्भया जैसा केस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com