विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2022

मंकीपॉक्‍स के मरीजों के लिए दिल्‍ली में बना आइसोलेशन वार्ड, ये सावधानियां करेंगी बचाव

मंकीपॉक्‍स के आंकड़ों के मुताबिक, मृत्‍यु की आशंका एक से तीन फीसदी मामलों में हो सकती है. इनमें भी सबसे ज्‍यादा रिस्‍क ऐसे लोगों को होती है, जिनकी इम्‍युनिटी कम होती है. उन्‍होंने बताया कि 98 से 99 फीसदी मरीज मंकीपॉक्‍स से ठीक हो जाते हैं. 

मंकीपॉक्‍स के मरीजों के लिए दिल्‍ली में बना आइसोलेशन वार्ड, ये सावधानियां करेंगी बचाव
मंकीपॉक्‍स का रिस्‍क ऐसे लोगों को ज्‍यादा है, जिनकी इम्‍युनिटी कम होती है.
नई दिल्ली:

मंकीपॉक्‍स (Monkeypox) के मरीजों के लिए दिल्‍ली के लोक नायक अस्‍पताल में 6 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. तीन दिन पहले ही दिल्‍ली में मंकीपॉक्‍स के मरीज को अस्‍पताल में ए‍डमिट किया गया था. अस्‍पताल के चिकित्‍सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि मरीज की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. उन्‍होंने बताया कि मंकीपॉक्‍स के मरीज को ठीक होने पर आमतौर पर दो से तीन हफ्ते का वक्‍त लग जाता है.

डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि मंकीपॉक्‍स के मरीज को बुखार और स्किन में लीजंस की शिकायत के बाद भर्ती किया गया था. साथ ही उन्‍होंने बताया कि सर्विलांस टीम मरीज से पूछताछ के बाद कॉन्‍टैक्‍ट ट्रेसिंग में जुटी है. उन्‍होंने बताया कि मंकीपॉक्‍स एक डीएनए वायरस है और यह स्‍मॉल पॉक्‍स फैमिली का वायरस है. 

डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि मंकीपॉक्‍स का संक्रमण डॉपलेट, ब्‍लड, फ्लूड सेक्रिशन और सलाइवा से फैलता है. उन्‍होंने बताया कि मरीज की बेडशीट-टॉवेल और उसके द्वारा इस्‍तेमाल कपड़ों के संपर्क में आने से मंकीपॉक्‍स से संक्रमण की आशंका रहती है. 

मंकीपॉक्‍स के आंकड़ों के मुताबिक, मृत्‍यु की आशंका एक से तीन फीसदी मामलों में हो सकती है. इनमें भी सबसे ज्‍यादा रिस्‍क ऐसे लोगों को होती है, जिनकी इम्‍युनिटी कम होती है. उन्‍होंने बताया कि 98 से 99 फीसदी मरीज मंकीपॉक्‍स से ठीक हो जाते हैं. 

डॉ. सुरेश कुमार ने लोगों को सलाह दी है कि यदि बुखार और स्किन से संबंधित समस्‍या दिख रही हो तो मंकीपॉक्‍स की आशंका बढ़ जाती है. खासतौर पर चेहरे और हथेली की स्किन पर दाने हों और उनमें दर्द महसूस हो रहा हो तो तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करना चाहिए. 

ये भी पढ़ें:

* Monkeypox New Case: विदेश यात्रा भी नहीं की, फिर भी हो गए पॉजिटिव, जानें मंकीपॉक्स के लक्षण, कैसे फैलता है और इलाज
* Monkeypox के लिए इस Vaccine को EU ने दी मंजूरी, Smallpox से बचाव में आती है काम
* Monkeypox एक नई बीमारी है? WHO क्यों कर रहा अलर्ट, किन लोगों को है ज्यादा रिस्क? जानें लक्षण और बचाव के तरीके

क्या होता है मंकीपॉक्स और कैसे करें बचाव? जानिए इससे जुड़ी हर जानकारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com