विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2015

लिंग परीक्षण का सुराग देने वाले को एक लाख का इनाम देगी केजरीवाल सरकार

लिंग परीक्षण का सुराग देने वाले को एक लाख का इनाम देगी केजरीवाल सरकार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सोमवार को एक अहम फैसला करते हुए ऐलान किया है कि जो भी शख्स सरकार को लिंग आधारित गर्भपात, लिंग चुनाव और अवैध अल्ट्रासाउंड मशीनों की यानी कि लिंग परीक्षण के लिए होने वाले टेस्ट जानकारी देगा उसको सरकार एक लाख रुपये का इनाम देगी।

दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता में हुई एक समिति की बैठक में ये फैसला हुआ। सत्येन्द्र जैन के मुताबिक़ दिल्ली में अभी लिंग अनुपात 1000 लड़कों के मुकाबले 896 लड़कियों का है जो कि कोई अच्छा आंकड़ा नहीं है, इसलिए जो भी गर्ल चाइल्ड के खिलाफ काम करेगा उसके खिलाफ सरकार कड़ी करवाई करेगी।

इसके अलावा ये भी फैसला किया गया है कि एक टोल फ्री नंबर और एक अलग से वेबसाइट भी बनायी जायेगी जहां जनता इससे सम्बंधित शिकायत दर्ज करा सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केजरीवाल सरकार, दिल्‍ली सरकार, लिंग परीक्षण, सत्‍येंद्र जैन, Kejriwal Government, Delhi Governement, Sex Determination, Satyendra Jain