दुनियाभर के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 320,922 हो गई है. मुंबई के बाद अब दिल्ली भी इससे बुरी तरह प्रभावित हो गया है. इस संकट से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल बाड़ा हिंदूराव अस्पताल को कोरोना अस्पताल घोषित कर दिया है.
अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिया गया है कि 16 जून तक अस्पताल के सभी बेड कोरोना मरीजों के लिए तैयार कराया जाए. अभी तक दिल्ली के अंदर दिल्ली सरकार के अस्पताल, केंद्र सरकार के अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम कोरोना के इलाजे में लगे थे. लेकिन बाड़ा हिंदू राव अस्पताल नगर निगम का पहला ऐसा अस्पताल है जिसको कोरोना अस्पताल घोषित किया गया है. बाड़ा हिंदूराव अस्पताल 1,000 बेड का अस्पताल है
VIDEO: दिल्ली सरकार ने की 20,000 कोविड बेड की तैयारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं