नई दिल्ली : लोगों को स्टिंग करने की सलाह देने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब एक खास मोबाइल ऐप भी देने जा रहे हैं। भ्रष्टाचार रोकने के लिए दिल्ली सरकार खासतौर पर मोबाइल ऐप बना रही है जिसकी घोषणा हेल्पलाइन नंबर की लॉन्चिंग के मौके पर कर सकती है।
सोमवार को सरकार 1031 नाम के हेल्पलाइन को लॉन्च करेगी। इसी मौके पर खास ऐप के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। ये व्हाट्सऐप की तर्ज पर भ्रष्टाचार खत्मे के लिए एक सॉफ्टवेयर डेवलेप कर रही है। इस मोबाइल ऐप के जरिए सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने के साथ ही सबूत सुरक्षित रखने का इंतजाम भी कर रही है।
ये सॉफ्टवेयर खास तरीके का होगा जिसमें वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होगी। इसके लिए खासतौर पर आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए। इसमें मोबाइल पर एप्लीकेशन डाउनलोड के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करना पड़ेगा। ताकि आपके मोबाइल नंबर और पहचान को सरकार सुनिश्चित कर सके।
इस एप्लीकेशन के जरिए रिश्वत मांगने वाले अधिकारी की ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। इस एप्लीकेशन की एक खासियत ये भी होगी कि रिकॉर्डिंग के समय मोबाइल की स्क्रीन बंद हो जाएगी ताकि सामने वाले को पता न चल सके कि आप उसका स्टिंग कर रहे हैं। जब स्टिंग खत्म होगा तभी मोबाइल के स्क्रीन की लाइट जलेगी।
अगर स्टिंग करने वाले को शक होता है तो इससे सबूत खत्म होने का खतरा नहीं रहेगा क्योंकि सरकार इस ऐप्लीकेशन को विशेष सर्वर से जोड़ेगी। ताकि मोबाइल को तोड़े जाने के हालात में भी सरकार तक रिकॉर्डिंग और सबूत पहुंच सके। सरकार इस बाबत भी सोच रही है कि स्टिंग करने वाला शख्श सरकार को पहले बता भी सकता है कि वो किस अधिकारी का स्टिंग करने जा रहा है। अब देखना है कि ये मोबाइल ऐप किस हद तक दिल्ली में बेईमान लोगों के मन में खौफ बैठा पाता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं