विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2022

दिल्ली: दो अलग-अलग इलाकों में अग्निकांड, 6 दमकलकर्मी समेत कुल 14 लोग झुलसे

अगलगी की दूसरी घटना दिल्ली के आनंद पर्वत इंडस्ट्रियल इलाके की एक में फैक्टरी में हुई. वहां से सुबह 4:45 बजे दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली.  सूचना पाते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं.

दिल्ली: दो अलग-अलग इलाकों में अग्निकांड, 6 दमकलकर्मी समेत कुल 14 लोग झुलसे
दोनों जगहों पर एलपीजी सिलिंडर भी ब्लास्ट हुआ है.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में बीती रात अगलगी की घटनाएं हुईं.  अहले सुबह 4.41 बजे सबसे पहले दिल्ली के आज़ाद मार्केट की दुकानों में आग लगने की कॉल अग्निशमन विभाग को मिली. वहां चार-पांच दुकानों में आग लग गई थी, जिसमें तीन लोग झुलसकर घायल हो गए.  फिलहाल वहां आग पर काबू पा लिया गया है. तीनों घायलों को हॉस्पिटल भेज दिया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

अगलगी की दूसरी घटना दिल्ली के आनंद पर्वत इंडस्ट्रियल इलाके की एक में फैक्टरी में हुई. वहां से सुबह 4:45 बजे दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली.  सूचना पाते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं. फैक्टरी में धमाका होने से आग बुझा रहे 6 दमकलकर्मी घायल हो गए. फैक्टरी में एलपीजी सिलिंडर ब्लास्ट होने से धमाका हुआ जिससे 6 दमकलकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दोनों जगहों पर एलपीजी सिलिंडर भी ब्लास्ट हुआ है. आजाद मार्केट की एक इमारत जिसमें पेंट, त्रिपाल और बैग बनाने की दुकानें थीं, आग लगने के बाद ढह गई है. इसी के बगल वाली बिल्डिंग में वेल्डिंग की दुकान थी उसमें सिलिंडर ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में 5 लोगों को मामूली चोट आई है. आग पर काबू पा लिया गया है और मलबे को हटाया जा रहा है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com