शराब नीति घोटाला केस : दिल्ली शराब घोटाला केस में एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने समन जारी किया है. देखा जाए तो सीएम केजरीवाल को अब तक 5 बार समन जारी किया जा चुका है. इससे पहले चारों बार अरविंद केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे.
3 महीने में ईडी ने कब-कब पूछताछ के लिए बुलाया?
- पहला समन- 2 नवंबर
- दूसरा समन- 21 दिसंबर
- तीसरा समन- 3 जनवरी
- चौथा समन- 18 जनवरी
- पांचवां समन- 2 फरवरी
क्या है दिल्ली शराब घोटाल केस
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली शराब घोटाला 2021-22 में आबकारी नीति से संबंधित है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसे लागू किए जाने के संबंध में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी जिसके तुरंत बाद 2022 में आप सरकार ने इसे रद्द कर दिया था. इस मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप नेता संजय सिंह जेल में हैं. ऐसे में ED ने दिल्ली के सीएम को पूछताछ के लिए 3 महीने में 5 बार बुला चुका है. सीएम केजरीवाल अभी तक एक बार भी पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं.
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं