विज्ञापन

दिल्ली चुनाव से पहले 'फेक वोटर्स' पर बवाल, BJP और AAP के बीच पोस्टर पॉलिटिक्स

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आम आदमी पार्टी पर मतदाता सूची में फर्जी वोटर्स के नाम को जोड़ने का आरोप लगाया.

दिल्ली चुनाव से पहले 'फेक वोटर्स' पर बवाल, BJP और AAP के बीच पोस्टर पॉलिटिक्स
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) में वार पलटवार जारी है.  भाजपा और आप के बीच पोस्टर वार की शुरुआत हो गयी है.  भाजपा ने आरोप लगाया कि आप सत्ता बरकरार रखने के लिए फर्जी वोटर्स का सहारा ले रही है.  पार्टी ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल का एक पोस्टर साझा किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि है 40 से 80 वर्ष की उम्र के बीच की कई फर्जी मतदाता प्रविष्टियां घर के मालिक की जानकारी के बिना एक ही पते पर दर्ज की गईं है. बीजेपी ने इसे "वोटों में हेराफेरी करने का केजरीवाल का नया खेल" बताया है.

AAP ने श्री केजरीवाल के "GOAT" (Greatest of All Time) बताया गया है.  

 बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने संजय सिंह पर साधा निशाना
 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि संजय सिंह का दिल्ली और सुल्तानपुर दोनों जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम है. दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "संजय सिंह का सरकारी वोटर लिस्ट में कई जगह नाम है. इस मामले में जवाब उन्हे ही देना है, क्योंकि उन्होंने चुनाव आयोग को धोखा दिया और कानून के साथ छल करने का काम किया है."

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "4 जनवरी 2024 को वो घोषणा करते हैं कि हमारा सुल्तानपुर से वोट गया है और 8 जनवरी को उनकी पत्नी एफिडेविट जमा कर कहती हैं कि सुल्तानपुर में वोट है. इसके अलावा नई दिल्ली विधानसभा और तिलक नगर विधानसभा में खुद को वोटर दिखाते हैं. वह चुनाव आयोग को धोखा दे रहे हैं और देश के लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. मैं उन्हें बता दूं कि फर्जी मतदान पर एक साल की सजा है. मैं यही अपील करूंगा कि जो भी शख्स जाली वोट डालता है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए."

ये भी पढ़ें-:

नई दिल्ली सीट का क्या है समीकरण? शीला दीक्षित को पछाड़कर केजरीवाल ने कायम की थी बादशाहत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com