दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार को चुनाव प्रचार शुरू किया. अरविंद केजरीवाल ने उत्तर पश्चिम दिल्ली के बादली विधानसभा क्षेत्र से रोड़ शो किया. इस दौरान केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'आप चाहे किसी भी पार्टी से हो. बीजेपी (BJP) से हो या कांग्रेस (Congress) से हो, लेकिन इस बार वोट आम आदमी पार्टी को दो.' उन्होंने कहा, 'अगर दूसरी पार्टी को वोट दे दिया तो बड़ी मुश्किल से जो स्कूल अच्छे किए हैं वह फिर खराब हो जाएंगे. बड़ी मुश्किल से जो अस्पताल ठीक किए हैं वह फिर से खराब हो जाएंगे.'
अरविंद केजरीवाल ने रोड शो के दौरान अलग-अलग पॉइंट पर रुक कर जनता को संबोधित किया. केजरीवाल ने कहा की पूरी दिल्ली मेरा परिवार है और मैंने पिछले 5 सालों में परिवार के बड़े बेटे की तरह सारी जिम्मेदारी संभाली. केजरीवाल ने कहा, 'आपके बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी संभाली, स्वास्थ्य की जिम्मेदारी संभाली बुजुर्गों को तीर्थ यात्राएं करवाई. खूब काम किया, लेकिन 70 साल में जो व्यवस्था बिगड़ी हुई थी वह 5 साल में पूरी तरह ठीक नहीं हो सकती. इसलिए 8 फरवरी को आम आदमी पार्टी को वोट देने जरूर जाएं.
आपको बता दें कि तय कार्यक्रम के मुताबिक अरविंद केजरीवाल 3 फरवरी तक दिल्ली में अलग-अलग विधानसभाओं में रोड शो करेंगे, जबकि 23 जनवरी से 31 जनवरी तक टाउन हॉल मीटिंग करेंगे. वहीं दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आठ फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 11 फरवरी को की जाएगी.
VIDEO: सिटी सेंटर: आखिरकार अरविंद केजरीवाल ने भरा अपना परचा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं