दिल्ली के जैतपुर इलाके में दिल दहलादेने वाली घटना सामने आई है. अस्पताल के भीतर घुसकर डॉक्टर की हत्या (Hospital Doctor Murder) कर (Delhi Doctor Murder) दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. दबंगों की हिम्मत तो देखिए कि अस्पताल के भीतर घुसकर डॉक्टर को गोली मार दी. ये घटना जैतपुर के नीमा अस्पताल की है. जावेद नाम के डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
अस्पताल में घुसकर डॉक्टर की हत्या
अस्पताल स्टाफ का कहना है कि 2 लड़कों ने अस्पताल में आकर कहा कि उनको चोट लगी है. पहले उनकी.ड्रेसिंग की गई. इसके बाद उन्होंने कहा कि उनको डॉक्टर को दिखाना है. जैसे ही दोनों डॉक्टर के केबिन में पहुंचे उन्होंने गोली चला दी. दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
#WATCH | Delhi | A doctor named Javed Akhtar was shot dead inside Nima Hospital, Jaitpur under the Kalindi Kunj PS area. As per hospital staff, two boys had come to the hospital with an injury, after dressing they had demanded to meet the doctor and shot him dead once they… pic.twitter.com/OJTkTsl5MJ
— ANI (@ANI) October 3, 2024
अस्पताल में कैसे निशाना बन रहे डॉक्टर्स?
FORDA इंडिया ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के एनआईएमए अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई
पहली नजर में यह जानबूझकर प्लानिंग के तहत की गई हत्या का मामला लगता है. डॉ. जावेद अख्तर BUMS प्रैक्टिशनर थे, उसकी आत्मा को शांति मिलें. अस्पताल में ऐसी घटना क्या दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की अनदेखी नहीं है. अस्पतालों में डॉक्टर आसानी से निशाना कैसे बन रहे हैं.
A doctor at NIMA hospital, #Delhi was shot dead at point blank range yesterday night.
— FORDA INDIA (@FordaIndia) October 3, 2024
According to @DelhiPolice- prima facie it's a case of targeted killing- unprovoked & possibly planned.
Dr Akhtar was a #BUMS practitioner. May his soul rest in peace.
‼️An incident like… pic.twitter.com/UQZmsYyLlc
ड्रेसिंग कराने के बहाने आए और गोली मार दी
चोट का बहाना बनाकर अस्पताल में घुसे दो लड़कों ने डॉक्टर को उसके ही केबिन में घुसकर मौत के घाट उतार दिया. दोनों आरोपियों ने डॉक्टर को गोली क्यों मारी, उनकी क्या दुश्मनी थी, ये अब तक सामने नहीं आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं