विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2016

दिल्ली : दो बच्चियों को घर में बंद कर छोड़ गया पिता, हफ्तेभर भूखी-प्यासी तड़पती रहीं

दिल्ली : दो बच्चियों को घर में बंद कर छोड़ गया पिता, हफ्तेभर भूखी-प्यासी तड़पती रहीं
  • घर से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों को पता चला
  • टूटी चारपाई पर एक-दूसरे का हाथ थामे बेसुध हालत में पड़ी हुई थीं
  • बच्चियों की उम्र आठ और तीन साल है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली से एक बार फिर दिल दहला देने वाली ख़बर आई है. एक माता-पिता अपनी दो बच्चियों को घर में बंदकर छोड़ कर चले गए. दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में दो बहनें हफ्तेभर तक भूखी प्यासी तड़पती रहीं. जब घर से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों को पता चला और उन्होंने पुलिस को जानकारी दी.

पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो बच्चियां एक टूटी चारपाई पर एक-दूसरे का हाथ थामे बेसुध हालत में पड़ी हुई थीं. कमरे में घुटन हो रही थी. हवा का साधन भी नहीं था और मक्खी मच्छर फैले हुए थे. खाने-पीने का भी कोई साधन नहीं था.

बच्चियों की उम्र आठ और तीन साल है। सड़ने गलने से इंफेक्शन ब्रेन तक पहुंच चुका है. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और चार दिन के स्पेशल ट्रीटमेंट के बाद अब बच्चियों की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है. पता चला है कि इनकी मां बेटे को लेकर दो महीने पहले ही घर छोड़कर चली गई है और पिता शराबी है, जो 15 अगस्त से घर नहीं लौटा है. समयपुर बादली थाने के स्टाफ ने पैसे इकट्ठे कर बच्चियों को खाना और कपड़े दिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, बच्चियों को घर में छोड़ा, Delhi, Daughters Left By Parents
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com