(प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिल्ली के नरेला में सिलेंडर ब्लास्ट का मामला सामने आया है. सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण यहां एक ही परिवार के 6 लोग बुरी तरह झुलस गए. इसमें 3 बच्चे भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक दो मंजिला इमारत की छत गिरने की वजह से यह हादसा हुआ है.
हादसे में घायल हुए लोगों में 40 वर्षीय राजु, 35 वर्षीय राजू की पत्नी राजेश्वरी, 18 वर्षीय राहुल और तीन लड़कियां शामिल हैं. पड़ोसियों ने बताया कि जिस वक्त छत नीचे गिरी उस वक्त परिवार खाना बना रहा था और इस वजह से वो सिलेंडर फटने पर झुलस गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं