विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2022

दिल्ली में कोविड-19 के 136 नए मामले, किसी भी मरीज की मौत नहीं

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 0.56 प्रतिशत दर्ज की गई है. संक्रमण के नये मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,63,070 हो गयी है.

दिल्ली में कोविड-19 के 136 नए मामले, किसी भी मरीज की मौत नहीं
दिल्ली में अब तक कोविड-19 के कारण 26,141 लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली:

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 136 नये मामले सामने आए और बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 0.56 प्रतिशत दर्ज की गई है. संक्रमण के नये मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,63,070 हो गयी है.

दिल्ली में अब तक कोविड-19 के कारण 26,141 लोगों की मौत हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी में अभी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 693 है. इससे पहले, दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 132 नये मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण की दर 0.38 प्रतिशत थी. बीते 24 घंटे के दौरान 24,152 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गयी. गत 13 जनवरी को दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,867 मामले आए थे. दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें:
12 से 14 साल की उम्र वाले बच्चों को 16 मार्च से लगेगा कोरोना का टीका
कोरोना मुआवजे के फर्जी दावों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, 21 मार्च को होगी मामले की सुनवाई
कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 19.6 फीसदी गिरावट, पिछले 24 घंटे में 2,503 नए मामले

कोरोना से बचाव के लिए मास्क न पहनने वालों से वसूला गया जुर्माना हो सकता है वापस?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com