कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर देश की राजधानी दिल्ली में भी लगातार गहराता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 508 नए मामले सामने आए. दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 13,418 पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटों में 273 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल 6540 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को यह जानकारी दी.
दिल्ली में 6617 एक्टिव केस हैं यानी इतने लोगों का वर्तमान में इलाज चल रहा है. वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. हालांकि, डेथ समरी के आधार पर रोजाना मौत के मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. अब तक दिल्ली में कुल 261 मरीजों की मौत हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,31,868 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 3867 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6767 नए मामले सामने आए हैं और 147 लोगों की जान गई है. 24 घन्टे में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 54,441 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 41.28 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
180 से ज्यादा देशों में फैल चुका कोरोनावायरस अब तक दुनियाभर में 3.38 लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 52 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है. कोरोना से सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं