कांगो की 20 वर्षीय एक महिला ने आरोप लगाया कि दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में उसके साथ दो सेल्समैन ने उसके किराए के मकान में सामूहिक बलात्कार किया।
पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार घटना अपराह्न साढ़े बारह बजे के करीब हुई जब मालवीय नगर के हौज रानी इलाके में कपड़ा बेचने आए दो लोगों ने उसका दरवाजा खटखटाया।
महिला की ओर से दर्ज शिकायत की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘उसने सेल्समैन को अपने कमरे में आने की इजाजत दी, ताकि कपड़ों को चुन सके। अचानक उन्होंने उसे दबोच लिया और बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया’।
पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर लिया है और उसे चिकित्सीय जांच के लिए भेजा है। पुलिस ने हालांकि कहा कि वह उसके दावों की जांच करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि वह अपना बयान बदल रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं