LG बनाम AAP : उप-राज्यपाल ने दिल्ली CM को फिर लिखा खत, केजरीवाल बोले- 'एक और लव लेटर आया'

शनिवार को उप-राज्यपाल के नए खत पर भी केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'आज एक और लव लेटर आया है.'

नई दिल्ली:

दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. शनिवार को छह पन्नों का खत केजरीवाल को भेजते हुए उप-राज्यपाल ने कहा है कि उम्मीद है कि मेरे इस संदेश को आप सही मायने में दिल्ली के अभिभावक से प्राप्त 'कर्तव्य पत्र' (जिसे आप 'प्रेम पत्र' की संज्ञा दे रहे हैं) के रूप में स्वीकार करेंगे. बता दें, दो दिन पहले ही सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा था कि 'LG साहिब रोज मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी नहीं डांटतीं. पिछले छह महीने में एलजी साहब ने जितने लव लेटर लिखे हैं, पूरी जिंदगी में मेरी बीवी ने इतने खत मझे नहीं लिखे.'

साथ ही केजरीवाल ने कहा था, 'LG साहब, थोड़ा चिल्ल कीजिए... और अपने सुपर बॉस को भी बोलिए, थोड़ा चिल्ल करें.' शनिवार को उप-राज्यपाल के नए खत पर भी केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'आज एक और लव लेटर आया है.'

इस नए खत में उप-राज्यपाल ने अरविंद केजरीवाल को अपने अब तक के वे सभी 11 फैसले या संवाद गिनवाए हैं, जिनकी वजह से उप-राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच संबंध खराब हुए या तनाव पैदा हुआ.

LG साहब जितना मुझे डांटते हैं, उतना तो मेरी बीबी भी नहीं डांटती: अरविंद केजरीवाल

नए पत्र में एलजी ने क्या कहा?

- आपकी शासन व्यवस्था विज्ञापनों तथा भाषणों के बल पर चल रही है
- मैंने संवैधानिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए इन कमियों के बारे में बताते हुए समाधान का अनुरोध किया तो आपने और आपके सहयोगियों ने उनका जवाब ना देते हुए केवल लोगों को गुमराह किया और तथ्यहीन और व्यक्तिगत आरोप लगाए.
- मनीष सिसोदिया के तथ्यविहीन पत्रों एवं अपनी पार्टी के अनेक नेताओं के भ्रामक तथा अनर्गल बयानों का संज्ञान और संदर्भ लें
- आपको याद दिलाना चाहूंगा कि मेरे द्वारा पत्र लिखकर जिन विषयों से अवगत कराया गया, वे सभी दिल्ली के आम नागरिकों के भलाई और प्रशासन से जुड़े मुद्दे थे.
- आप को विधिवत अवगत कराए गए आम लोगों की जिंदगी से जुड़े विषयों पर मुझे या दिल्ली की जनता को आपसे अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है.
- अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में मैं पूर्णतया निष्पक्ष और कर्तव्यनिष्ठ रहा हूं.

मनीष सिसोदिया का एलजी से सवाल- आपने बीजेपी के घोटालों की क्यों नहीं कराई जांच?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस खत में मनीष सिसोदिया ने दिल्ली नगर निगम में जो 6000 करोड़ के घोटाले की सीबीआई जांच की मांग उपराज्यपाल से की थी उसका भी जवाब दिया गया है. उसके बारे में लिखा गया है, 'इस मामले से जुड़े तथ्यों पर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मंगवाई गई. रिपोर्ट में बताया गया कि संबंधित एजेंसी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की तहत कॉन्ट्रेक्ट रद्द कर दिया गया. एजेंसी के खिलाफ लंबित देयों की वसूली के लिए जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है'