विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2023

"दिसंबर से पहले पूरा हो चंद्रावल प्लांट", दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिए सख्त निर्देश

अरविंद केजरीवाल ने प्रोजेक्ट की धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से प्रोजेक्ट को दिसंबर तक पूरा करने का प्लान मांगा है. 

"दिसंबर से पहले पूरा हो चंद्रावल प्लांट", दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिए सख्त निर्देश
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अधिकारियों को शख्त निर्देश दिए हैं.  चंद्रावल  वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (Chandrawal Water Treatment Plant) को किसी भी हालत में दिसंबर तक पूरा करने का आदेश उन्होंने दिया है. प्रोजेक्ट की धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने अधिकारियों से प्रोजेक्ट को दिसंबर तक पूरा करने का प्लान मांगा है. आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली के हर घर तक साफ़ पानी पहुंचाया जाए.  

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी को चुनावी मुद्दा बनाया जाता रहा है. हाल ही में दिल्ली की महापौर शैली ओबरॉय ने कहा था कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) नए स्कूलों का निर्माण करेगा और अरविंद केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल के आधार पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा. 

ओबरॉय ने सामाजिक कल्याण मंत्री राज कुमार आंनद के साथ करोलबाग जोन के तहत प्रेम नगर इलाके में एमसीडी के निर्माणाधीन स्कूल भवन का निरीक्षण किया था. एमसीडी के अधिकारियों ने बताया था कि महापौर ने निर्माण कार्य की समीक्षा की और अधिकारियों को कार्य तेजी से संपन्न करने का निर्देश दिया ताकि स्कूल भवन का उपयोग किया जा सके. ओबरॉय ने कहा था कि इस स्कूल के निर्माण से प्रेम नगर, नेहरू नगर, बलजीत नगर, पंजाबी बस्ती (बलजीत नगर), पश्चिमी पटेल नगर और गायत्री कॉलोनी के कमजोर वर्ग के लोग अपने बच्चों को अपने समीप ही पढ़ा सकेंगे.

ये भी पढ़ें-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com