
अरविंद केजरीवाल को 2012 में पीएम आवास के सामने बलवा करने के मामले में अदालत ने आरोप मुक्त कर दिया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह के घर के सामने हुआ था प्रदर्शन
कोयला घोटाले के मामले को लेकर केजरीवाल के नेतृत्व में हुआ था विरोध
आंसू गैस छोड़े जाने पर झंडों के डंडों से पुलिस पर हमला किया गया था
यह घटना 26 अगस्त 2012 को हुई थी. अभियोजन पक्ष के मुताबिक कोयला घोटाले के मामले में केजरीवाल और अन्य ने मनमोहन सिंह के आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया था. उन्हें रोकने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए थे.
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने कैंसिल किया मनीष सिसोदिया का ऑस्ट्रिया ट्रिप, अरविंद केजरीवाल बोले- ये गंदी राजनीति है
पुलिस ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाने के लिए कई चक्र आंसू गैस के गोले छोड़े थे. कुछ असामाजिक तत्वों ने बाद में झंडों के डंडों से पुलिस पर हमला कर दिया था. इस दौरान वहां लगाए गए बैरिकेड और कुछ पौधे क्षतिग्रस्त हो गए थे. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (बलवा), 148 (घातक हथियार के साथ बलवा) और 149 (गैरकानूनी तरीके से एकत्र होना) के तहत केजरीवल समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
VIDEO : हिरासत में लिए गए केजरीवाल
केजरीवाल और अन्य की ओर से अदालत में पैरवी अधिवक्ता मोहम्मद इरशाद ने की. केजरीवाल के अलावा अदालत ने घनश्याम, महेश, दीपक छाबड़ा, रंजीत बिष्ट, अमित कुमार सिंह और गौतम कुमार सिंह को आरोप मुक्त कर दिया.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं