दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के एक बार फिर तल्खी सामने आई है. उपराज्यपाल की एक बैठक को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भड़क गए और ट्वीट कर कहा, ''चुनी हुई सरकार की पीठ पीछे ऐसी समानांतर बैठक करना संविधान और सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के फैसले के खिलाफ है. हम एक लोकतंत्र हैं. जनता ने मंत्रिपरिषद को चुना है. अगर कोई सवाल है तो आप अपने मंत्रियों से पूछिए. अफसरों के साथ सीधी बैठक करने से बचें. लोकतंत्र की इज्जत कीजिए सर.''
It is against Constitution n SC CB judgement to hold such parallel meetings behind the back of elected govt.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 4, 2021
We r a democracy. People hv elected a Council of Ministers. If u have any Qs, pl ask ur ministers. Avoid holding direct meetings wid officers
Lets respect democracy, Sir https://t.co/SQCkHRNyt4
दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना के हालात और तैयारियों पर मुख्य सचिव समेत कई आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
Reviewed the COVID-19 situation in Delhi and future preparedness with Chief Secretary, ACS (Home&Health), Divisional Commissioner, Secretary (Health), MD-DMRC & other officials concerned. pic.twitter.com/2UKDjNAeJF
— LG Delhi (@LtGovDelhi) August 4, 2021
बैठक के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट कर कहा था कि ''मुख्य सचिव, ACS (गृह और स्वास्थ्य), डिविजनल कमिश्नर, सचिव (स्वास्थ्य), DMRC के MD और अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना के हालात और भविष्य की तैयारियों को लेकर समीक्षा की''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं