दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में पेपर प्लेट बनाने की एक फैक्ट्री में शनिवार सुबह करीब 7 बजे अचानक लग गई. आग बुझाने के दौरान 3 दमकलकर्मी झुलस गए जबकि एक और दमकलकर्मी के पैर में चोट लग गई.
आग की सूचना के बाद मौके पर दमकल की 33 गाड़ियां पहुंची और करीब तीन-चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. शनिवार को छुट्टी का दिन था इसलिए हादसे के वक्त फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था. हालांकि, आग बुझाने के दौरान चार दमकलकर्मी झुलस गए. आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. जानकारी के अनुसार ये फैक्ट्री दो मंजिला है. आग नीचे वाले फ्लोर से लगी और फिर ऊपर तक पहुंच गयी.
फैक्ट्री में बहुत ज्यादा मात्रा में कागज के बंडल रखे थे. इसके चलते आग तेजी से फैलती चली गई और पूरी फैक्ट्री को अपने चपेट में ले लिया. ऐसे में एक के बाद एक 33 दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं