
एयरइंडिया ने बनाए नए नियम
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक घंटे की देरी पर 5 लाख का जुर्माना
एक से दो घंटे की देरी पर 10 लाख
दो घंटे से ज़्यादा देर करने पर 15 लाख का जुर्माना
इससे पहले खबर आई थी कि नए प्रारूप के तहत हवाईअड्डे पर एयर इंडिया प्रबंधकों को और स्वायत्तता प्रदान करते हुए प्रतिकूल व्यवहार की घटनाएं दर्ज कराने और बेकाबू यात्रियों से हर्जाने की संभावना पर विचार किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया था कि एयर इंडिया के विधि विभाग के सहयोग से तैयार मसौदा दिशा-निर्देश अब मंजूरी के लिए सीएमडी अश्विनी लोहानी के पास है. उनसे अनुमति मिल जाने पर हम उसे सार्वजनिक करेंगे. अधिकारी के मुताबिक- नए दिशा-निर्देश के तहत हवाईअड्डा प्रबंधक को अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक की अनुमति के इंतजार के बिना ही विमान पर या सवार होने से पहले किसी यात्री के अनियंत्रित व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई के प्रति अधिकार प्रदान किया जाएगा.
गौरतलब है कि शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ की एयरइंडिया के कर्मचारी से मारपीट के बाद एयर इंडिया और अन्य एयरलाइंस नियमों में बदलाव की बात कर रही हैं. हालांकि एयरलाइन कंपनियां अगर खुद लेट होती हैं तो यात्रियों को हुई हानि को लेकर नए नियमों में कोई नियम नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं