विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2016

हवा में 45 मिनट तक मंडराता रहा नवीन पटनायक का हेलीकॉप्टर, इंजीनियर निलंबित

हवा में 45 मिनट तक मंडराता रहा नवीन पटनायक का हेलीकॉप्टर, इंजीनियर निलंबित
प्रतीकात्मक चित्र
कोरापुट: ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक गुरुवार को जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे, वह करीब 45 मिनट तक हवा में मंडराता रहा.  इस घटना के बाद कोरापुट जिले में एक एग्जिक्यूटिव इंजीनियर को ड्यूटी में शिथिलता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया.

राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जयपुर सब-डिवीजन में अपना कार्यक्रम पूरा करने के बाद पटनायक दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर कोटपद के लिए रवाना हुए और उन्हें 12 बजकर 55 मिनट पर पहुंचना था, लेकिन वह दोपहर एक बजकर 35 मिनट तक कोटपद में हेलीकॉप्टर से नहीं उतर सके.

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए हेलीपैड तैयार करने के लिए जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग को अक्षांश, देशांतर और ऊंचाई सहित जगह का पूरा ब्योरा देना था, लेकिन उसने समय पर पायलट को ये सूचनाएं नहीं दी जिससे देरी हुई. उन्होंने बताया कि पायलट सही जगह की तलाश करता रहा और मुख्यमंत्री 45 मिनट तक हवा में फंसे रहे.

विभाग के सचिव नलिन कांत प्रधान ने बताया कि इस घटना के बाद जयपुर के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया. हालांकि, इंजीनियर का नाम नहीं बताया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Executive Engineer Suspended, CM's Chopper, Jeypore, Odisha, Naveen Patnaik, नवीन पटनायक, ओड़िशा के मुख्यमंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com