विज्ञापन

दीपिका पादुकोण के हिजाब पर क्यों मचा है सोशल मीडिया पर बवाल?

दीपिका पादुकोण के अबू धाबी के ब्रैंड एंबेसडर वाले ऐड पर सोशल मीडिया पर पक्ष-विपक्ष में बहस चल पड़ी है. दीपिका इस ऐड में हिजाब पहने दिख रही हैं. बॉलीवुड पावर कपल कहे जाने वाले दीपिका और रणवीर सिंह इस ऐड में एकसाथ दिख रहे हैं.

दीपिका पादुकोण के हिजाब पर क्यों मचा है सोशल मीडिया पर बवाल?
Deepika Padukone
  • एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने आबू धाबी के लिए एक टूरिज्म ऐड शूट किया है, जिसमें वह हिजाब पहने दिख रही हैं.
  • टूरिज्म ऐड में दीपिका के सिर पर हिजाब पहनने को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
  • कुछ लोग दीपिका के जेएनयू में दिए गए बयान और उनके “My Choice My Freedom” कैंपेन को लेकर भी पोस्ट कर रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Deepika Padukone Hijab Row: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के हिजाब वाले ऐड पर इन दिनों जमकर विवाद हो रहा है. सोशल मीडिया पर उनको खूब ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल दीपिका और रणवीर सिंह ने हाल ही में अबू धाबी में टूरिज्म के लिए ऐड शूट किया था, सोशल मीडिया पर यह ऐड जमकर वायरल हो रहा है. इस ऐड में हिजाब पहने दीपिका पादुकोण शेख जायद ग्रैंड मस्जिद में खड़ी दिखाई दे रही हैं. बस इसी हिजाब पर दीपिका के लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं.   हालांकि कई लोग उनके समर्थन में भी खड़े दिखाई दे रहे हैं. 

इन ऐड में दीपिका और रणवीर के साथ आबू धाबी की संस्कृति, इतिहास और विरासत को दिखाया गया है. दीपिका का यह ऐड एक टूरिज्म ऐड है, जिस पर एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. 

Latest and Breaking News on NDTV

उनके इसी ऐड को लेकर सोशल मीडिया पर बहस चल पड़ी है. लोग दीपिका के ड्रेस को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कुछ लोग उनके जेएनयू में दिए उनके बयान और उनके “My Choice, My Freedom” कैंपेन को लेकर एक्स पर पोस्ट कर रहे हैं. हालांकि, लोग दीपिका के पक्ष में भी पोस्ट कर रहे हैं. उनकी शादी की तस्वीरों से लेकर हिंदू रीति-रिवाजों वाली तस्वीरें भी पोस्ट की जा रही हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

ऐड में दीपिका अबू-धाबी की मस्जिद में अपने पति रणवीर सिंह के साथ मरून कलर के हिजाब में दिख रही हैं. रणवीर अपनी बढ़ी दाढ़ी के साथ काले सूट में दिख रहे हैं. इस ऐड में दीपिका अपने पति को कहती दिख रही हैं कि आप म्यूजिम में जगह पाने के लायक हैं.

जानिए क्या है वीडियो में

"मेरा सुकून" शीर्षक वाले इस प्रचार वीडियो में यह जोड़ा अबू धाबी की सैर करता हुआ दिखाई दे रहा है और रणवीर, दीपिका को शहर की अपनी कुछ पसंदीदा जगहों से परिचित करा रहे हैं, जिनमें कई सांस्कृतिक और स्थापत्य स्थल शामिल हैं. एक दृश्य में, यह जोड़ा ग्रैंड मस्जिद में है और दीपिका अबाया और हिजाब पहने हुए दिखाई दे रही हैं. ऐड सामने आने के बाद कुछ लोगों ने पादुकोण (39) को रूढ़िवादी पोशाक को बढ़ावा देने के लिए "फर्जी नारीवादी" कहा, जबकि अन्य ने उनके निर्णय का बचाव किया और अरब संस्कृति के प्रति उनके सम्मान की बात कही.

पादुकोण की आलोचना करने वालों ने तर्क दिया कि हिजाब पहनने का उनका निर्णय 2015 के "माई चॉइस" वीडियो में उनकी उपस्थिति के बिल्कुल विपरीत है, जिसमें उन्होंने महिलाओं को अपनी शर्तों पर जीने, कपड़े पहनने और प्यार करने की स्वतंत्रता की वकालत की थी. ‘एक्स' पर एक शख्स ने पूछा, "दीपिका पादुकोण का वीडियो 'माई चॉइस' याद है? 'बिंदी लगाना या न लगाना, मेरी मर्ज़ी, 'मैं क्या कपड़े पहनूंगी, यह मैं ही तय करती हूं. अब दीपिका पादुकोण ने हिजाब पहनकर अबू धाबी टूरिज्म का प्रचार करते हुए वीडियो बनाया है. 'माई चॉइस' का क्या हुआ?"

इसी तरह की एक और पोस्ट में कहा गया, "हिंदू परंपराओं पर-'मेरा शरीर, मेरी पसंद'. लेकिन पैसे के लिए 'हिजाब' पहनने में कोई समस्या नहीं. यह दीपिका पादुकोण जैसी फर्जी नारीवादियों की वास्तविकता है. वे नारीवादी नहीं हैं."

Latest and Breaking News on NDTV

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दीपिका के हिजाब लुक की तारीफ रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि दीपिका और रणवीर जिस एक्साइटमेंट और खुशी से विदेशी संस्कृति को प्रमोट कर रहे हैं, अगर वही जोश भारत की संस्कृति को बढ़ावा देने में दिखाते तो ज्यादा बेहतर होता.

दीपिका के ड्रेस की तारीफ भी

हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने ने पादुकोण का समर्थन भी किया है. एक यूजनर ने ‘एक्स' पर उनकी तस्वीरें साझा करते हुए कहा, "यह दीपिका पादुकोण हैं, जब वह मंदिर गई थीं. वह हमेशा से भारत की संस्कृति का सम्मान करती रही हैं. पर्यटन विज्ञापन में, उन्होंने वही पहना है जो उस संस्कृति के लिए उपयुक्त है. आपको ऐसे व्यक्ति पर गर्व होना चाहिए जो किसी भी देश में जाकर सम्मान दिखा सकता है." एक यूजर ने लिखा, "अरब संस्कृति के प्रति उनका सम्मान और उनका हिजाब पहनना मेरे लिए उनके प्रति प्रेम को और बढ़ा देता है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com