
डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि की हालत नाजुक.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डीएमके प्रमुख की सेहत में लगातार हो रही गिरावट
चेन्नई के कावेरी अस्पताल ने जारी की मेडिलक बुलेटिन
करुणानिधि को 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था
Chennai's Kauvery Hospital issues the medical bulletin of DMK Chief M Karunanidhi; states a decline in his medical condition. #TamilNadu pic.twitter.com/CSCUfOuE49
— ANI (@ANI) August 6, 2018
अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अरविन्दन सेल्वाराज ने कहा, द्रमुक अध्यक्ष के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है और वह मेडिकल सपोर्ट पर हैं. अगले 24 घंटों में उनके स्वास्थ्य में कितना सुधार आता है, इसी से आगे की चीजें तय होंगी. करुणानिधि को रक्तचाप की समस्या के बाद 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि रक्तचाप की समस्या पर डॉक्टरों ने पार पा लिया, लेकिन स्वास्थ्य में गिरावट के कारण वह अभी तक अस्पताल में हैं.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने अस्पताल में DMK चीफ करुणानिधि से मुलाकात की
बता दें कि 31 जुलाई को अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया था कि करुणानिधि को कुछ और दिन अस्पताल में ही रहना होगा. अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर ए सेल्वराज ने कहा था, 'जिस कारण से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसमें सुधार हुआ है लेकिन वृद्धावस्था के कारण सामान्य स्वास्थ्य में गिरावट, लीवर की दिक्कत तथा रुधिर विज्ञान संबंधी मानदण्डों को देखते हुए उन्हें अभी अस्पताल में और रहने की जरूरत है.'
VIDEO : 1969 में पहली बार मुख्यमंत्री बने करुणानिधि, अन्ना दुरई के बाद विरासत को संभाला
चिकित्सक ने उस वक्त का जिक्र किया जब पूर्व मुख्यमंत्री के रक्तचाप में गिरावट के बाद उन्हें 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कहा कि बाद में आईसीयू में करुणानिधि को 'पुन: होश में' लाया गया. चिकित्सकों तथा नर्सों की एक टीम ने उन पर नजर रखी. उन्होंने कहा कि सांस लेने में दिक्कत के कारण 29 जुलाई को करुणानिधि की हालत काफी गंभीर हो गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं