एम करुणानिधि का निधन LIVE UPDATES
- एम करुणानिधि के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से चेन्नई के राजाजी हॉल लाया गया है. राजाजी हॉल के बाहर उनके समर्थकों का हुजूम जमा है. यहां लोग उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करेंगे.#Visuals from Chennai's Rajaji Hall where mortal remains of former Tamil Nadu CM M #Karunanidhi are kept. pic.twitter.com/dXoA1L0BTN
— ANI (@ANI) August 8, 2018
- तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि का पार्थिव शरीर राजाजी हॉल पहुंच गया है. यहां आमलोगों से लेकर तमाम नेता और पार्टी कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे.
Chennai: Ambulance carrying mortal remains of former Tamil Nadu CM M #Karunanidhi arrives at Rajaji Hall. pic.twitter.com/y2t5WPfndy
— ANI (@ANI) August 8, 2018
- तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि के पार्थिव शरीर को सीआईटी कॉलोनी स्थित कनिमोई के घर से राजाजी हॉल ले जाया जाया गया. यहां नेता, पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे.
Chennai: Mortal remains of former Tamil Nadu CM M Karunanidhi being taken from Kanimozhi's residence in CIT Colony to Rajaji Hall. pic.twitter.com/X5B55BHUFe
— ANI (@ANI) August 7, 2018
- पुलिस को सीआईटी कॉलोनी स्थित कनिमोई के घर के बाहर इकट्ठे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.
Chennai: Police resort to lathi-charge to control the crowd gathered outside Kanimozhi's residence in CIT Colony where mortal remains of former Tamil Nadu CM M #Karunanidhi are kept pic.twitter.com/8YTPmEOc1W
— ANI (@ANI) August 7, 2018
- तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का पार्थिव शरीर सीआईटी कॉलोनी स्थित कनिमोझी के घर पहुंचा.
Chennai: Ambulance carrying former Tamil Nadu CM M #Karunanidhi's mortal remains arrives at Kanimozhi's residence in CIT Colony pic.twitter.com/STzkg772Zi
— ANI (@ANI) August 7, 2018
- मरीन बीच पर करुणानिधि को दफनाने के लिए जगह देने की मांग के मामले को कोर्ट ने सुबह 8 बजे तक स्थगित कर दिया है. डीएमके ने तमिलनाडु के मरीना बीच पर करुणानिधि को दफनाने के लिए जमीन की मांग की है.
Hearing by Madras High Court in the case against denial of burial land by Tamil Nadu Govt at Marina beach for #Karunanidhi, adjourned till 8 am tomorrow after the govt sought more time to file a reply pic.twitter.com/XdSyaaTfiZ
— ANI (@ANI) August 7, 2018
- बिहार सरकार ने करुणानिधि के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.
Bihar Government has announced two day state mourning in wake of M #Karunanidhi's death
— ANI (@ANI) August 7, 2018
- तमिल सुपरस्टार रजनीकांत करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए उनके गोपालपुरम स्थित आवास पहुंचे.
Chennai: Rajinikanth arrives at #Karunanidhi's Gopalapuram residence where the DMK chief's mortal remains are kept pic.twitter.com/62n4socdH5
— ANI (@ANI) August 7, 2018
- करुणानिधि को मरीना बीच पर दफनाए जाने के लिए रामेश्वरम में नारेबाजी करते डीएमके समर्थक. बता दें कि अन्नाद्रमुक सरकार ने मरीना बीच पर जगह देने से इनकार कर दिया है.
Tamil Nadu: #DMK workers in Rameshwaram raise slogans 'Tamil Nadu Govt give space at Marina for #Karunanidhi!' pic.twitter.com/ld5p55Uq6I
— ANI (@ANI) August 7, 2018
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चेन्नई पहुंची. एमके स्टालिन और कनिमोझी के साथ ममता.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee with MK Stalin and Kanimozhi at Gopalapuram in Chennai. #Karunanidhi pic.twitter.com/GcbbTW0C7N
— ANI (@ANI) August 7, 2018
- मरीना बीच पर एम करुणानिधि को दफनाए जाने की जगह देने के लिए डीएमके समर्थकों ने नारेबाजी की.
Chennai: DMK workers raise slogans in Gopalapuram hailing #Karunanidhi and demand his burial next to Anna memorial at Marina beach pic.twitter.com/qwMyYmMtaq
— ANI (@ANI) August 7, 2018
- डीएमके प्रमुख के अंतिम दर्शन के लिए घर के बाहर जमा हुई समर्थकों की भीड़
Chennai: DMK workers and supporters gather outside #Karunanidhi's Gopalapuram's residence after the DMK Chief's mortal remains reach the house pic.twitter.com/60bz3vX1rP
— ANI (@ANI) August 7, 2018
- करुणानिधि को मरीना बीच पर दफनाने के संबंध में द्रमुक की याचिका पर मद्रास हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रात साढ़े दस बजे सुनवाई कर सकती हैं : अदालती सूत्र
- करुणानिधि के निधन के चलते कल दिल्ली, सभी राज्यों की राजधानियों और पूरे तमिलनाडु में राष्ट्रीय ध्वज
(तिरंगा) आधे झुके रहेंगे: केंद्रीय गृह मंत्रालय
National flag to fly at half mast tomorrow in Delhi&all state capitals & throughout the state of Tamil Nadu. It has also been decided to accord state funeral tomorrow in Chennai and national mourning has been declared for tomorrow: Government of India #Karunanidhi
— ANI (@ANI) August 7, 2018
- केंद्र सरकार ने करूणानिधि का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ करने का फैसला किया
- कर्नाटक सरकार ने तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि के निधन के बाद राज्य में एक दिन का शोक घोषित किया.
Karnataka Government has declared one day state mourning for tomorrow #Karunanidhi
— ANI (@ANI) August 7, 2018
- चेन्नई के कावेरी अस्पताल से एम्बुलेंस में निकला करुणानिधि का पार्थिव शरीर, पूर्व सीएम के गोविंदपुरम स्थित आवास ले जाया जाएगा.
Chennai: Ambulance carrying #Karunanidhi's mortal remains leaves from Kauvery Hospital for his Gopalapuram residence pic.twitter.com/22XQlBva0Z
— ANI (@ANI) August 7, 2018
- अन्नाद्रमुक सरकार द्वारा करुणानिधि को दफनाने के लिए मरीना बीच पर जगह देने से इनकार पर विवाद
Chennai: DMK workers protest outside Kauvery hospital after Tamil Nadu Govt denied land for #Karunanidhi memorial at Marina beach pic.twitter.com/udrGVkKy0P
— ANI (@ANI) August 7, 2018
- बीजेपी नेता राम माधव ने भी तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के निधन पर शोक जताया.
I offer my condolences to the family of M #Karunanidhi ji. He was a senior and respected leader, he had an important contribution to the politics of Tamil Nadu: Ram Madhav,BJP pic.twitter.com/znm0VRbxRP
— ANI (@ANI) August 7, 2018
- महान नेता के निधन की ख़बर सुनकर दुख हुआ. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. ये देश का बहुत बड़ा नुकसान है.
Feel v sad to hear about the demise of this great leader. May his soul rest in peace. Its a great loss to the nation. https://t.co/fymujgcmMI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 7, 2018
- राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट किया, 'श्री एम करुणानिधि के बारे में सुनकर दुख हुआ. कलइनार के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है. उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं.'
श्री एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। "कलैनार" के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है। उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 7, 2018
- तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को सार्वजनिक अवकाश और राज्य में सात दिन का शोक घोषित किया
Tamil Nadu Government declares public holiday for tomorrow and seven day mourning. #Karunanidhi
— ANI (@ANI) August 7, 2018
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'तमिल लोगों के प्रिय कलइनार 60 साल से ज़्यादा समय तक तमिल राजनीति के मंच पर एक विशाल हस्ती बने रहे.उनके निधन से भारत ने अपना महान सपूत खो दिया है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और उन लाखों परिवारों के साथ हैं जो अपने प्रिय नेता के जाने से दुखी हैं.'
Loved by the Tamilian people, Kalaignar strode the stage of Tamil politics, like a colossus, for over 6 decades. In his passing, India has lost a great son. My condolences to his family as also to the millions of Indians who grieve for their beloved leader tonight.#Karunanidhi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2018
- कलईनार करुणानिधि का निधन गहरा दुख देने वाला है. वे भारत के एक वरिष्ठ नेता थे.
Deeply saddened by the passing away of Kalaignar Karunanidhi. He was one of the senior most leaders of India.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2018
We have lost a deep-rooted mass leader, prolific thinker, accomplished writer and a stalwart whose life was devoted to the welfare of the poor and the marginalised. pic.twitter.com/jOZ3BOIZMj
-आज मैंने अपना 'कलाईनार' को खो दिया है. यह एक ऐसे शख्स थें जिन्हें मैं कभी नहीं भूल सकता. आज मेरे जीवन का काला दिन है : रजनीकांत
Today is a black day in my life, one which I can never forget as I lost my #Kalaignar. I pray for his soul: Rajinikanth on #Karunanidhi (file pic) pic.twitter.com/R8ociRQSsN
— ANI (@ANI) August 7, 2018
Dr.M Karunanidhi passed away at 6.10 pm. Despite best efforts of our doctors and nurses to resuscitate him, he failed to respond: Kauvery Hospital https://t.co/9qayTCoAKK
— ANI (@ANI) August 7, 2018
करुणानिधि का रक्तचाप कम होने के बाद 28 जुलाई को उन्हें गोपालपुरम स्थित आवास से कावेरी अस्पताल भेजा गया था. पहले वह वार्ड में भर्ती थे, बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया. पिछले दो दिनों से करुणानिधि की सेहत में लगातार गिरावट आ रही थी. जिसके बाद यह खबर सामने आई है. करुणानिधि की सेहत में गिरावट की खबर के बाद हजारों की संख्या में समर्थक कावेरी अस्पताल के बाहर जमा हो रहे थे और करुणानिधि की तंदुरूस्ती के लिए प्रार्थना कर रहे थे.
यह भी पढ़ें : एम करुणानिधि : पटकथा लेखक से लेकर पत्रकार और कार्टूनिस्ट तक यह 'कलाईनार'
इससे पहले चेन्नई के कावेरी अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी थी कि करुणानिधि की सेहत बहुत खराब है. अस्पताल की तरफ से जारी बयान के अनुसार पिछली रात से उनकी स्थिति और खराब हुई थी.
There has been a significant decline in the clinical condition of Dr M Karunanidhi over the last few hours: Kauvery Hospital pic.twitter.com/NzULWrQsag
— ANI (@ANI) August 7, 2018
अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ. अरविंदन सेल्वाराज ने कहा, 'पिछले कुछ घंटों में कलैंइगर एम करुणानिधि की नाजुक हालत में काफी गिरावट आई है. अधिकतम चिकित्सीय मदद के बावजूद उनके महत्वपूर्ण अंगों की स्थिति बिगड़ती जा रही है.' उन्होंने कहा, 'उनकी हालत बेहद नाजुक और अस्थिर है.'
#Chennai: DMK workers gather outside Kauvery Hospital as hospital releases statement that M Karunanidhi's health has deteriorated further. pic.twitter.com/rZ8yW7Uco5
— ANI (@ANI) August 7, 2018
सैकड़ों समर्थक कावेरी अस्पताल के बाहर जमा हो रहे हैं और करुणानिधि की तंदुरूस्ती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि करुणानिधि के बेटे और द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने मुख्यमंत्री के. पलानीसामी के आवास पर मुलाकात की और कुछ देर उनके साथ अकेले रहे. मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने भी शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक की और स्थिति की समीक्षा की.
Chennai: DMK workers break down after Kauvery Hospital released statement that M Karunanidhi's health has deteriorated further. pic.twitter.com/LapebJnjvi
— ANI (@ANI) August 7, 2018
इस बीच, द्रमुक के सैकड़ों कार्यकर्ता अलवरपेट में अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए हैं और हर मिनट भीड़ बढ़ रही है. कई को रोते हुए और नेता की प्रशंसा करने वाले नारे लगाते देखा गया है. एक महिला बेहोश हो गई और अन्य लोगों ने उसके चेहरे पर पानी छिड़का और होश में लाए. अस्पताल और करुणानिधि के गोपालपुरम आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. करुणानिधि की हालत को लेकर बढ़ती चिंता को देखते हुए राज्य में अलर्ट घोषित किया गया है. प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
बता दें इससे पहले सोमवार को भी अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकर बुलेटिन में करुणानिधि की हालत बेहद नाजुक बताई गई थी. कल जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार उनके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को कार्य करने लायक बनाए रखना चुनौती बना हुआ है. कावेरी अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा कि 94 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है और वह मेडिकल सपोर्ट पर हैं. उसके अनुसार, 'द्रमुक अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि का स्वास्थ्य बिगड़ा है. ज्यादा उम्र होने के कारण उनके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों की कार्य क्षमता को बनाए रखना चुनौती साबित हो रही है.'
#WATCH A DMK worker broke down outside Kauvery Hospital after the hospital released a statement informing that M Karunanidhi's health had deteriorated further. #Chennai pic.twitter.com/AWnxnWcf0K
— ANI (@ANI) August 7, 2018
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने अस्पताल में DMK चीफ करुणानिधि से मुलाकात की
अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अरविन्दन सेल्वाराज ने कहा था, द्रमुक अध्यक्ष के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है और वह मेडिकल सपोर्ट पर हैं. अगले 24 घंटों में उनके स्वास्थ्य में कितना सुधार आता है, इसी से आगे की चीजें तय होंगी.
VIDEO : DMK प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि का निधन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं