विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2022

जोधपुर में रसोई गैस सिलेंडर फटने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हुई

भुंगरा गांव में बृहस्पतिवार को दोपहर में सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण विस्फोट हुआ था और घर में आग लग गई थी

जोधपुर में रसोई गैस सिलेंडर फटने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हुई
जोधपुर में एक विवाह के दौरान गैस सिलेंडर से विस्फोट होने की घटना हुई थी.
जोधपुर:

राजस्थान में जोधपुर के एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर फटने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को सात हो गई. अधिकारियों ने बताया कि शेरगढ़ अनुमंडल के भुंगरा गांव में बृहस्पतिवार दोपहर को सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण विस्फोट हुआ था और घर में आग लग गई थी. इससे 52 लोग घायल हो गए थे.

एमजी अस्पताल के ‘बर्न वार्ड' में शुक्रवार को तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई.ये लोग बुरी तरह झुलस गए थे.

अस्पताल के अधीक्षक राजश्री बेहरा ने बताया कि बृहस्पतिवार को झुलसे हुए 52 लोगों को अस्पताल लाया गया था. बेहरा ने कहा, ‘‘उनमें से कुछ गंभीर हालत में हैं. झुलसे हुए पांच लोग अब तक दम तोड़ चुके हैं.''

उन्होंने कहा कि जो लोग गंभीर हालत में हैं वे 70 फीसद से अधिक झुलसे हुए हैं.झुलसे लोगों में दुल्हा सुरेंद्र सिंह एवं उसके माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं.

इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को जोधपुर का दौरा किया एवं अस्पताल में उपचाररत झुलसे हुए लोगों से भेंट की. उनके साथ अधिकारी भी थे. मुख्यमंत्री ने उन्हें बेहतर उपचार का आश्वासन दिया. गहलोत ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मैं यहां उन्हें देखने आया हूं और मैंने सरकार की ओर से उन्हें सभी सहयोग का आश्वासन दिया है.''

बाद में उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि तथा झुलसे हुए लोगों के लिए चिरंजीवी योजना के तहत पांच लाख रुपये के मुफ्त इलाज के लिए एक लाख रुपये की घोषणा की.

उन्होंने पुलिसकर्मी डुंगर सिंह के लिए समयपूर्व प्रोन्नति की घोषणा की क्योंकि वे जलते हुए घर में घुस गये थे और जलते सिलेंडर को बाहर निकाला था ताकि और लोग हताहत ना हों.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी अस्पताल गए और उन्होंने झुलसे लोगों एवं उनके परिवार के सदस्यों से भेंट की. उन्होंने आश्वासन दिया कि जिस किसी को और अच्छे उपचार के लिए अन्यत्र ले जाने की जरूरत होगी, उसे विमान से ले जाया जाएगा.

जोधपुर (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिल कयाल ने बताया कि दूल्हे सुरेंद्र सिंह के घर मेहमान एकत्र हुए थे और उनके लिए खाना बन रहा था, तभी मकान के भंडार कक्ष में रखे एक सिलेंडर में गैस रिसाव के बाद आग लग गई और विस्फोट हो गया.

उन्होंने बताया कि इस घटना में दो बच्चों रत्न सिंह (पांच) और खुशबू (चार) की मौके पर ही मौत हो गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com