विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2013

बेघरी के बाद नरेला के ओल्ड एज होम में शिफ्ट हुए बुजुर्ग की मौत

ओल्ड एज होम से बाहर होने के बाद सड़क पर लोग

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वसंतकुंज से बुधवार को नरेला ओल्ड एज होम में शिफ्ट हुए बुजुर्गों में से एक शेर सिंह की मौत हो गई है। वह 55 साल के थे।
नई दिल्ली: वसंतकुंज से बुधवार को नरेला ओल्ड एज होम में शिफ्ट हुए बुजुर्गों में से एक शेर सिंह की मौत हो गई है। वह 55 साल के थे। दरअसल, लीज खत्म होने के बाद कई बुजुर्गों को वसंतकुंज के फार्म हाउस से बाहर निकाल दिया गया था और पिछले दो दिनों से सड़क पर थे।

मीडिया में खबर आने के बाद सरकार ने इन बुजुर्गों की सुध ली थी और इन्हें नरेला के ओल्ड एज होम में शिफ्ट करवाया था। खबर है कि शेर सिंह पहले से ही बीमार चल रहे थे और बुधवार को शिप्ट होने के दौरान वह गिर गए थे।

गौरतलब है कि 55 साल के शेर सिंह अपने परिवार से ठुकराए गए उन 135 लोगों में शामिल थे, जिन्हें बुधवार को वसंत कुंज से नरेला के ओल्ड एज होम में शिफ्ट किया गया था। ये वे लोग हैं, जिन्हें पहले तो परिवार ने नहीं अपनाया और फिर जिस घर में वे रह रहे थे, वह भी छिन गया।

गौर करने वाली बात यह है कि नरेला में जिस जगह इन लाचार लोगों को शिफ्ट किया गया है वह दिल्ली में भिखारियों के लिए बनाया गया सरकारी घर है, जो कि कई सालों से बंद पड़ा था। ऐसे में यहां जाहिरतौर पर इन लाचार बीमार लोगों के लिए जरूरी इंतजाम नहीं हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, बेदर्द दिल्ली, बुजुर्ग की मौत, नरेला ओल्ड एज होम, ओल्ड एज होम, Delhi, Heartless Delhi, Old-age Home, Narela Old Age Home