विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2023

कंझावला केस पर स्‍वाति मालीवाल ने कहा-"'रेप के एंगल से की जाए इस मामले की जांच"

दिल्‍ली के कंझावला हादसे को लेकर दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल ने एनडीटीवी के साथ बातचीत की. उन्‍होंने कहा कि यह दिल दहलाने वाला केस है. हमने दिल्‍ली पुलिस को समन भेजा है. उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली पुलिस ने हल्‍की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.

दिल्ली के कंझावला में न्यू ईयर की रात एक लड़की कार के नीचे फंस गई थी. इसके बाद भी कार सवार युवकों ने गाड़ी नहीं रोकी और लड़की 7-8 किलोमीटर तक घिसटती चली गई. बाद में युवती की लाश नग्न अवस्था में सड़क किनारे पड़ी मिली. अब दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं.

दिल्‍ली के कंझावला हादसे को लेकर दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल ने एनडीटीवी के साथ बातचीत की. उन्‍होंने कहा कि यह दिल दहलाने वाला केस है. हमने दिल्‍ली पुलिस को समन भेजा है. उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली पुलिस ने हल्‍की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.

स्‍वाति मालीवाल ने कहा, "इस मामले में बहुत सारे सावल है, जिसका अभी तक जवाब नहीं मिला है. क्या ऐसा तो नहीं लड़की के साथ यौन शोषण की घटना हुई हो. आरोपी ने शराब की नशे में था. ये केस सड़क हादसा नहीं हो सकता है. ये हत्या का केस है. दिल्ली पुलिस को रेप के एंगल से मामले की जांच करनी चाहिए.

स्‍वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि नए साल के दिन दिल्ली में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. 12 किलो मीटर तक कोई पुलिस नहीं थी. दिल्ली पुलिस की गश्ती दल के जवान कहां गए थे. दिल्ली पुलिस से हम बात करेंगे. बहुत हल्की FIR दर्ज की गई है. चश्मदीदों का बयान भी आया है. उन्होंने पुलिस को फोन किया था. लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. हमने पीड़िता के परिजन से बात की. अब दिल्ली पुलिस की जांच होनी चाहिए. क्योंकि इस मामले में दिल्ली पुलिस की जांच सवालों के घेरें में है.

ये भी पढ़ें:- 
जानिए सुप्रीम कोर्ट के नोटबंदी के फैसले पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या कहा?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ दो, वरना बाबा सिद्दीकी से बुरा हाल : सलमान खान को धमकी
कंझावला केस पर स्‍वाति मालीवाल ने कहा-"'रेप के एंगल से की जाए इस मामले की जांच"
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Next Article
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com