विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2015

दाऊद के गुर्गे के खिलाफ शिकायत की, इसलिए उसने मुझ पर हमला किया : अबु सलेम

दाऊद के गुर्गे के खिलाफ शिकायत की, इसलिए उसने मुझ पर हमला किया : अबु सलेम
अबू सलेम की फाइल फोटो
मुंबई:

अपराध जगत के प्रत्यर्पित सरगना अबु सलेम ने अदालत में कहा कि भगोड़े सरगना दाउद इब्राहिम के करीबी सहायक मुस्तफा दोसा ने उस पर इसलिए हमला किया, क्योंकि वह जेल में दोसा की अवैध गतिविधियों का खुलासा करने जा रहा था।

सलेम ने इस्प्लानेड मजिस्ट्रेट की अदालत में कड़ी सुरक्षा वाली आर्थर रोड जेल में जुलाई 2010 में खुद पर किए गए हमले के सिलसिले में गवाही दी।

लोक अभियोजक किरण बेंदबार ने कहा 'पहले गवाह के तौर पर आज सलेम से जिरह हुई।' सलेम ने घटनाक्रम के बारे में कहा 'दोसा मुझ पर हमले के लिए तैयार था और उसने कापनी (धारदार चम्मच) रखी थी।

उसने कहा कि दोसा की अवैध गतिविधियों के बारे में उसने अधिकारियों को कई शिकायतें की जिसके चलते उस पर हमला हुआ।

सलेम ने बताया कि दोसा जेल के बरामदे में धूम्रपान करता था जहां उन्हें साथ साथ बंद किया गया था। लेकिन अधिकारियों ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया और उसे लिखित में शिकायत करने को कहा।

उसने यह भी कहा कि हमले से दो दिन पहले दोसा को एक अदालती सुनवाई के लिए गुजरात ले जाया जाना था। तब उसे दोपहर को बाहर जाने की इजाजत दी गई थी, जो कि नियमों के खिलाफ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अबु सलेम, दाऊद इब्राहिम, मुस्तफा दोसा, सलेम पर हमला, Abu Salem, Dawood Ibrahim, Mustafa Dausa, Mumbai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com