
प्रतीकात्मक इमेज
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दलित मिड-डे मील मैनेजर ने की आत्महत्या
स्कूल के तीन शिक्षकों के शोषण के बाद उठाया यह कदम
व्यक्ति ने कुएं में कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली
यह भी पढ़ें: युवक की पिटाई के बाद दलितों ने विरोध प्रदर्शन की दी धमकी
इस जिले के वडनगर पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार महेश ने वडनगर तालुक के एक गांव के निकट एक कुएं में कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महेश के शव के पास से पुलिस को बरामद हुए सुसाइड नोट के आधार पर महेश की पत्नी ने स्कूल के तीन शिक्षकों के खिलाफ वडनगर पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि तीन शिक्षकों के शोषण से तंग आकर उसके पति ने आत्महत्या कर ली. इसमें आरोप लगाया गया है कि तीनों शिक्षक महेश को दलित होने के कारण प्रताडित करते थे.
यह भी पढ़ें: शरद यादव का बीजेपी पर हल्ला बोल, कहा- भाजपा के शासन में दलितों पर हमले बढ़ रहे हैं
क्षेत्रीय पुलिस इंस्पेक्टर आर एल खराडी ने कहा, ‘‘तीन शिक्षकों की पहचान मोमिन हसन अब्बासभाई, विनोद प्रजापति और अमाजी ठाकोर के रूप में हुई है और इनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने (आईपीसी की धारा 306) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.’’
VIDEO: मुजफ्फरनगर में दलित युवक की पिटाई
उन्होंने बताया कि हालांकि अभी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. वडनगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गृहनगर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं