विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2015

पिस्तौल लेकर पहुंची 'दबंग' महिला, डीएम के घर के सामने दूसरी महिला पर चढ़ाया ट्रैक्टर

पिस्तौल लेकर पहुंची 'दबंग' महिला, डीएम के घर के सामने दूसरी महिला पर चढ़ाया ट्रैक्टर
उत्पात मचाती हुई 'दबंग' महिला
बिजनौर: यूपी के बिजनौर में एक महिला ने जमकर बवाल मचाया, लेकिन इनका अंदाज कुछ अलग था। ममता अग्रवाल नाम की ये महिला ट्रैक्टर पर सवार होकर, कमर में पिस्तौल लेकर अपनी जमीन का कब्ज़ा लेने पहुंच गई। ये सारी घटना ज़िले के डीएम के घर के सामने की है। ममता नाम की ये महिला ज़मीन पर अपना हक जताने के लिए ट्रैक्टर को प्लॉट पर दौड़ाती रही। देखें वीडियो

कुछ महिलाओं ने उसे रोकने की कोशिश की तो। उसने एक महिला के ऊपर से ही ट्रैक्टर को चढ़ा दिया। शुक्र है कि वो महिला ट्रैक्टर के नीचे कुचलने से बच गई। ये सारा विवाद ज़मीन को लेकर है। बवाल करने वाली महिला ममता अग्रवाल का दावा है कि ये ज़मीन उसकी है। जबकी दूसरे पक्ष का कहना है कि ये प्लॉट चर्च की है। ये पूरा बवाल डीएम के घर का सामने होता रहा, लेकिन फिर भी पुलिस देर से पहुंची।

ये ड्रामा घंटे भर चलता रहा और प्रशासन को सूचना देने के बाद भी काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा। जब ये मामला मीडिया में आया तब जाकर पुलिस ने ममता अग्रवाल को गिरफ़्तार किया। बिजनौर में महिला की दबंगई का वीडियो सामने आया है। यहां एक महिला डीएम दफ़्तर के सामने ट्रैक्टर लेकर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। महिला के पास पिस्तौल भी थी और इसने एक लड़की को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश भी की।

लड़की की किस्मत अच्छी रही कि इस हादसे वो बच गई। वहां मौजूद दूसरी महिलाओं ने उसे ट्रैक्टर से उतारने की भी कोशिश की लेकिन महिला पर कोई असर नहीं हुआ। दरअसल, पूरा विवाद ज़मीन का है। कमर पर पिस्तौल लगाए इस महिला का नाम ममता अग्रवाल है और इसके पति का सरियों का कारोबार है। ये महिला यहां पहुंची थी ज़मीन से लोगों को हटाने, क्योंकि इसका दावा है कि इसने ये ज़मीन खरीद ली है, जो पहले चर्च की थी।

ज़मीन बिलकुल डीएम साहब के घर के सामने है। लिहाज़ा, हंगामा होते ही पुलिस को फ़ौरन पहुंच जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश का ये ड्रामा घंटे भर चलता रहा और प्रशासन को सूचना देने के बाद भी काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा। मामले के मीडिया में आने के बाद आरोपी महिला को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दबंग, ज़मीन विवाद, ममता अग्रवाल, चढ़ाया ट्रैक्टर, महिला, डीएम, क्राइम, बिजनौर, Bijnor, Crime, Dabang, Land Dispute, Plated Tractor, Mamta Agarwal, Women, DM
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com