विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2016

कर्नाटक के चिकबल्लापुर में सिलेंडर लदे दो ट्रकों में आग लगने से भीषण विस्फोट

कर्नाटक के चिकबल्लापुर में सिलेंडर लदे दो ट्रकों में आग लगने से भीषण विस्फोट
सिलेंडर धमाके का दृश्य...
चिकबल्लापुर: कर्नाटक के चिकबल्लापुर जिले के पास चिंतामणि में 900 एलपीजी सिलेंडरों से लदे दो ट्रकों में बीती देर रात आग लग गई, जिससे भीषण विस्फोट हुए. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

एक गैस एजेंसी के गोदाम के पास खड़े वाहनों में रखे गए सिलेंडरों में एक के बाद एक, अनेक धमाके हुए जिससे बहुत ही भयानक दृश्य पैदा हो गया. इस घटना में इन दोनों वाहनों के साथ एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई.

उप-निरीक्षक लियाकत अली ने बताया, ‘‘यहां से 39 किलोमीटर की दूरी पर चिंतामणि में एसएनएल गैस एजेंसी के पास 900 सिलेंडर तब फट गए जब सिलेंडर भरे दोनों ट्रकों और वहां मौजूद एक कार में दुर्घटनावश आग लग गई. घटना के समय वाहनों में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. इस कारण घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.’’

उन्होंने बताया कि यह घटना रात के साढ़े 12 बजे से एक बजे के बीच हुई. अधिकारी ने साथ ही बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस एवं अग्निशमन सेवाओं के कर्मियों ने मौके पर जाकर आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया.

अली ने बताया कि अब तक इस सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्नाटक, चिकबल्लारपुर, चिंतामणि, सिलेंडर ब्लास्ट, सिलेंडर में आग, Karnataka, Chikballarpur, Chintamani, Cylinder Blasts
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com