विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2013

कमजोर पड़ा ‘फिलिन’, हवा की रफ्तार 45-55 किलोमीटर प्रतिघंटा

कमजोर पड़ा ‘फिलिन’, हवा की रफ्तार 45-55 किलोमीटर प्रतिघंटा
नई दिल्ली:

ओड़िशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में कहर बरपाने के बाद चक्रवाती तूफान ‘फिलिन’ शाम को कमजोर होकर ‘‘गहरे दबाव क्षेत्र’’ में तब्दील हो गया।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक एम महापात्र ने कहा कि ‘चक्रवाती तूफान’ अब कमजोर होकर ‘गहरे दबाव क्षेत्र’ में तब्दील हो गया और हवा की रफ्तार घटकर 45-55 किलोमीटर प्रतिघंटा रह गई है। उन्होंने कहा कि अभी ‘फिलिन’ उत्तरी छत्तीसगढ़, ओड़िशा के कुछ हिस्सों और झारखंड में है। देर रात तक इसके और कमजोर पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा कि अगले 48 घंटों में बिहार में भारी बारिश होगी और उसके बाद ‘फिलिन’ अगले 72 घंटों में नेपाल के हिमालयी क्षेत्र में दाखिल हो जाएगा। इससे बिहार में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिलिन, फिलिन तूफान, Phailin, Cyclone
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com