महाबलिपुरम:
समुद्री तूफान नीलम की वजह से चेन्नई के तट पर फंसे लोगों में से 15 को निकाल लिया गया है, जबकि दो लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है। निकाले गए सभी 15 लोग घायल हैं और उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारियों के मुताबिक ये लोग तूफान से घिरे लहाज से निकलने की कोशिश कर रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ। इस जहाज में अभी भी लोग फंसे हुए हैं, जिनको सुरक्षित निकालने की कोशिशें जारी हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले कई घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस इलाके में तूफान के बाद से छह लोग लापता बताए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारियों के मुताबिक ये लोग तूफान से घिरे लहाज से निकलने की कोशिश कर रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ। इस जहाज में अभी भी लोग फंसे हुए हैं, जिनको सुरक्षित निकालने की कोशिशें जारी हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले कई घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस इलाके में तूफान के बाद से छह लोग लापता बताए जा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं