Cyclone Fani news:बंगाल की खाड़ी में उमड़ रहा चक्रवात फानी (Cyclone Fani) समय बीतने के साथ-साथ और भी विकराल होता जा रहा है. भारतीय नौसेना ने मंगलवार रात इसे लेकर एक चेतावनी जारी की. नौसेना द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार चक्रवात फानी (Cyclone Fani)अत्यंत गंभीर होता जा रहा है. चक्रवात फानी (Cyclone Fani) की वजह से बंगाल की खाड़ी के ऊपर 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. इसे लेकर औड़िशा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है. अनुमान के अनुसार चक्रवात फानी (Cyclone Fani)ओड़िशा तट को तीन मई तक पहुंचेगा.
Fani Cyclone: आखिर तूफान का नाम 'फानी' कैसे पड़ा? जानिए इससे जुड़ी खास बातें
मौसम विभाग ने भी चक्रवात फानी (Cyclone Fani) को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अधिकारी एचआर बिश्वास ने एएनआई को बताया कि चक्रवात फानी (Cyclone Fani) तट से करीब 175 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराएगा. चक्रवात फानी (Cyclone Fani) ओड़िशा से होते हुए पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ेगा. हमनें संबंधित इलाकों में रेल सेवाओं को भी रोकने को कहा है. साथ ही इन इलाकों में रहने वालों से घर में ही रहने को कहा गया है. वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को कहा कि वह मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) से पत्कुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान टालने का अनुरोध करेंगे.
पीआईबी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि अगले 12 घंटे में फानी चक्रवाद उत्तर पश्चिम दिशा की ओर मूव करेगा.
Extremely Severe Cyclonic Storm #FANI likely to move northwestwards during next 12 hours and thereafter recurve north-northeastwards and cross Odisha Coast between Gopalpur and Chandbali. #CycloneFani
— PIB India (@PIB_India) May 1, 2019
Details here: https://t.co/rZe1S5UCkn pic.twitter.com/7xsHhSFUVs
खतरनाक तूफान में बदल सकता है चक्रवात फानी, 195 KM प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है हवा
पटनायक ने पत्रकारों से कहा कि चक्रवात के ओडिशा से टकराने की स्थिति में मैं पत्कुरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव टालने को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करूंगा. भारत निर्वाचन आयोग ने इससे पहले 20 अप्रैल को क्षेत्र से बीजद उम्मीदवार वेद प्रकाश अग्रवाल के निधन के बाद पत्कुरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तारीख 19 मई तय की थी. यह विधानसभा क्षेत्र केंद्रपाड़ा लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. मूल तयशुदा कार्यक्रम के तहत पत्कुरा में मतदान चौथे चरण के दौरान 29 अप्रैल को होना था. इस बीच पत्कुरा सीट से बीजद उम्मीदवार वेद प्रकाश अग्रवाल के निधन के बाद उनकी पत्नी सावित्री अग्रवाल ने मंगलवार को केंद्रपाड़ा में उपजिलाधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया.
बेहद भीषण चक्रवाती तू्फान में बदल सकता है 'फानी', PM मोदी ने एहतियात बरतने को कहा
गौरतलब है कि बंगाल की खाड़ी में उमड़ रहा चक्रवात फानी (Cyclone Fani) अगले 12 घंटे में विकराल होने वाला है. मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि चक्रवात ‘फानी' और अधिक विकराल रूप धारण कर देर रात तक ‘अत्यधिक गहन चक्रवातीय तूफ़ान' में परिवर्तित हो सकता है और इसके शुक्रवार दोपहर तक ओडिशा तट पर पहुंचने की संभावना है. विभाग के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने दोपहर 12 बजे के अपने बुलेटिन में कहा कि फोनी इस समय दक्षिण-पूर्व व निकटवर्ती दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर है. यह जगह पुरी से करीब 830 किलोमीटर दक्षिण, विशाखापट्टनम से 670 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व और श्रीलंका के त्रिंकोमाली से 680 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं