विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2023

साइबर अपराधियों ने सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी से छह लाख रुपये ठगे

साइबर अपराध थाने के प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि मामले की जांच जारी है और उन फोन नंबर का पता लगाया जा रहा है, जिनसे कॉल किया गया था.

साइबर अपराधियों ने सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी से छह लाख रुपये ठगे
प्रतीकात्‍मक फोटो
गुरुग्राम:

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में एक सेवानिवृत्त अधिकारी की कथित अश्लील वीडियो का हवाला देकर साइबर अपराधियों ने उनसे छह लाख रुपये ठग लिए. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सिविल लाइन क्षेत्र निवासी एवं हरियाणा सरकार के सेवानिवृत्त अधिकारी द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, 30 जनवरी को उन्हें एक फोन आया, जिसमें दावा किया गया था कि यह कॉल यूट्यूब की ओर से किया गया है. शिकायतकर्ता ने कहा कि पहली कॉल के तुरंत बाद उन्हें दूसरे नंबर से फोन आया और कॉल करने वाले ने दावा किया कि उनका एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में वीडियो है.

शिकायतकर्ता ने कहा, ‘‘मैंने कई बार इंकार किया, लेकिन उन्होंने उस वीडियो को यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर अपलोड करने और मेरे परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों को टैग करने की धमकी दी. मैं डर गया और फोन करने वाले द्वारा दिए गए बैंक खाते में 6,10,000 रुपये भेज दिए.'' उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों द्वारा और पैसे की मांग करने पर पुलिस का रुख किया. साइबर अपराध थाने के प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि मामले की जांच जारी है और उन फोन नंबर का पता लगाया जा रहा है, जिनसे कॉल किया गया था.

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com