![भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 16,577 नए COVID-19 केस, 120 की मौत भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 16,577 नए COVID-19 केस, 120 की मौत](https://c.ndtvimg.com/2021-02/m1usa54c_coronavirus-india_625x300_24_February_21.jpg?downsize=773:435)
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को COVID के 16,500 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं और 100 से ज्यादा लोगों की जान गई है. हालांकि, यह आंकड़ा गुरुवार की तुलना में कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 16,577 नए COVID-19 केस सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1,10,63,491 पर पहुंच गए हैं. एक दिन यानी बीते 24 घंटे में 120 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना के चलते 1.56 लाख लोगों की जान गई है.
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12,179 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 1,07,50,680 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.17 प्रतिशत हो गई. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है. रोजाना दर्ज आंकड़ों के आधार पर, नए मामलों की संख्या, प्रतिदिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या से अधिक होने की वजह से एक्टिव केस बढ़ गए हैं. देश में अभी कुल 1,55,986 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.40 प्रतिशत है.
पॉजिटिविटी रेट यानी टेस्ट के दौरान संक्रमित निकलने की दर 1.99 प्रतिशत हो गई है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 25 फरवरी तक 21,46,61465 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है. इनमें से 8,31,807 नमूनों की जांच बुधवार को की गई थी.
पिछले 24 घंटे में नए मामले - 16,577
अब तक कुल मामले - 1,10,63,491
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 12,179
अब तक कुल ठीक हुए मरीज - 1,07,50,680
पिछले 24 घंटे में हुई मौत - 120
अब तक हुई कुल मौत - 1,56,825
एक्टिव मामले - 1,55,986
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं