COVID Vaccination: देश भर में 12 लाख 72 हजार से अधिक लोगों को लगा कोरोना का टीका

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया. अभी तक 9.74 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

COVID Vaccination: देश भर में 12 लाख 72 हजार से अधिक लोगों को लगा कोरोना का टीका

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया. अभी तक 9.74 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 20.88 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. इधर भारत सहित दुनिया के कई देशों में इस संकट के समाधान के लिए वैक्सीनेशन(Vaccination) की शुरुआत हो चुकी है.22 जनवरी शाम 6:00 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार भारत में अबतक 12,72,097 टीके लगाए जा चुके है.

22 जनवरी को 2,28,563 टीके देश भर में लगाए गए. 22 जनवरी को 6230 सत्र का आयोजन किया गया. शुक्रवार को  AEFI के 267 मामले सामने आए.बता दें कि देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हुआ था. पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना है. इस चरण में हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन होगा. 21 जनवरी तक कुल 10,43,534 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. बीते दिन 2,37,050 लोगों को वैक्सीन दी गई. यह आंकड़ा अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है. 6 दिनों में रोजाना औसतन 1.74 लाख टीके लगाए जा रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com