IIT मद्रास ने होस्टलों में COVID-19 के मामले फैलने का हवाला देते हुए अपने विभागों, सेंटरों प्रयोगशालाओं तथा लाइब्रेरी को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. इसकी जानकारी विद्यार्थियों को भेजी गई एक ईमेल में दी गई, जिस तक NDTV की पहुंच बनी. सूत्रों का कहना है कि इस महीने में अब तक 66 विद्यार्थी कोरोना पॉज़िटिव निकल चुके हैं, जबकि 700 विद्यार्थियों की जांच की जा रही है. संस्थान के विद्यार्थियों तथा अध्यापकों से घर से ही काम करने के लिए कहा गया है.
शिक्षण संस्थान ने एक बयान में कहा है कि होस्टल में इस वक्त मात्र 10 प्रतिशत विद्यार्थी रह रहे हैं, और सभी की जांच की जा रही है, क्योंकि कुछ लोग पॉज़िटिव निकले. बयान के मुताबिक, होस्टलों में रह रहे विद्यार्थियों को 'पैक्ड फूड' की आपूर्ति की जा रही है.
बयान के अनुसार, "SoP को लागू किया गया है, ताकि तय किया जा सके कि कितने शोधार्थी तथा प्रोजेक्ट स्टाफ प्रत्येक लैब में सुरक्षित रूप से काम कर सकते हैं... जल्दी लौटने के इच्छुक शोधार्थियों को अनुमति दी गई थी, बशर्ते वे प्रोजेक्ट स्टाफ की तरह अनुमति मिलने तक तक कैम्पस से अलग रहने के लिए तैयार हों, और उनकी लैब में उनका स्थान तय हो सके..."
स्वास्थ्य सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने NDTV से कहा, "हम संस्थान के साथ मिलकर काम कर रहे हैं... इस तरह की उम्मीद थी हमें, क्योंकि पाबंदियां हट चुकी हैं... घबराने की कोई बात नहीं है..."
तमिलनाडु तथा राजधानी चेन्नई में COVID का आंकड़ा तेज़ी से नीचे आया है. रविवार को राज्य मे 1,195 केस रिपोर्ट किए गए, जिनमें से 340 चेन्नई में सामने आए. भले ही राज्य का कुल COVID आंकड़ा आठ लाख के करीब पहुंच चुका है, लेकिन सक्रिय केसों की संख्या सिर्फ 10,115 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं