
- दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से भी नीचे जाने की उम्मीद
- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का दावा
- दिल्ली में कोविड-19 की तीसरी लहर खत्म होने का दावा
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने दावा किया है कि आज (बुधवार, 23 दिसंबर) के हेल्थ बुलेटिन में दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) की संक्रमण की दर 1 % से भी नीचे जा सकती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीते 2 दिन से संक्रमण के मामले 1000 के नीचे चल रहे हैं. इसलिए उम्मीद है कि आज की बुलेटिन में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर एक फीसदी से नीचे चला जाएगा और ऐसा होता है तो यह पूरे देश में अब तक का सबसे कम पॉजिटिविटी रेट होगा.
दिल्ली में बीते 4 दिनों से पॉजिटिविटी रेट डेढ़ फीसदी से नीचे चल रहा है. मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 1.14% था.
भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 23,950 नए COVID-19 केस, 333 की मौत
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान के बाद जैन का यह बयान आया है, जिसमें सीएम ने कहा था कि दिल्ली शहर में कोरोनोवायरस संक्रमण की तीसरी लहर बीत चुकी है. जैन ने एनडीटीवी से कहा, यह (1 प्रतिशत) पूरे देश में सबसे कम पॉजिटिविटी रेट हो सकती है. मंगलवार को 1.14 पॉजिटिविटी रेट के साथ दिल्ली में कोविड-19 के कुल 939 नए केस सामने आए थे. इससे एक दिन पहले सोमवार को दिल्ली में 803 नए मामले दर्ज किए गए थे. उस दिन संक्रमण दर 1.29 फीसदी दर्ज की गई थी.
नये कोरोना को लेकर भारत को घबराने की जरूरत नहीं, टीके को लेकर सरकार ने जताया भरोसा
बता दें कि 15 अगस्त के बाद कोरोना मरीजों के मिल रहे नए मामले सबसे कम दर्ज किए गए हैं. पिछले आठ महीनों में संक्रमण दर भी सबसे कम दर्ज किया गया है. पिछले महीने महामारी के तीसरे लहर के बीच 10 नवंबर को एक दिन में 8600 नए मामले दर्ज किए गए थे. नवंबर में कोरोना संक्रमण की वजह से सबसे ज्यादा 2600 लोगों की जानें भी गई हैं. तब राज्य में संक्रमण की दर 15.26 फीसदी पर पहुंच गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं