विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2022

COVID-19 संक्रमण : कर्नाटक में 47,754 नए मामले ; मुंबई, चेन्नई, पश्चिम बंगाल में ताजा मामलों में कमी

Coronavirus India Updates : मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस के 5708 नए मामले आए, जो एक दिन पहले की तुलना में 324 कम है. गुरुवार को 12 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जबकि 15,440 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हुए.

COVID-19 संक्रमण : कर्नाटक में 47,754 नए मामले ; मुंबई, चेन्नई, पश्चिम बंगाल में ताजा मामलों में कमी
मुंबई में कोरोना वायरस के 5708 नए मामले आए जो एक दिन पहले की तुलना में 324 कम है. (फाइल फोटो)
बेंगलुरु/नई दिल्ली:

कर्नाटक में गुरुवार को कोविड-19 के 47,754 नए मामले सामने आए और 29 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 33,76,953 और मृतकों की कुल संख्या 38,515 हो गई है. वहीं मुंबई, चेन्नई और पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आई है. कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 41,457 और बुधवार को 40,499 नए मामले आए थे. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 2,93,231 हो गई है.

मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस के 5708 नए मामले आए जो एक दिन पहले की तुलना में 324 कम है. गुरुवार को 12 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जबकि 15,440 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हुए. यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक बुलेटिन जारी कर दी. बीएमसी ने बुलेटिन में बताया कि संक्रमण के नए मामलों के साथ ही देश की वित्तीय राजधानी में कोविड-19 के संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 10,23,707 हो गई है जबकि मृतकों की कुल संख्या 16,500 हो गई है.

महानगर में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के मामलों में कमी आई और दो दिनों के अंतराल के बाद यह आंकड़ा 6000 से नीचे आया है. मुंबई में बुधवार की तुलना में नए मामलों की संख्या में 324 की कमी हुई है लेकिन रोजाना मृतक दर स्थिर बनी रही. बुधवार को महानगर में कोविड-19 के 6032 नए मामले आए थे और संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई थी.

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोविड-19 के 10,959 नए मामले आए जो पिछले दिन की तुलना में 488 कम हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 19,39,920 हो गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर दी. संक्रमण से 37 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की कुल संख्या 20,230 हो गई है. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,44,809 है जो बुधवार की तुलना में 6893 कम है.

तमिलनाडु में गुरुवार को कोविड-19 के 28,561 नए मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 30,42,796 हो गई जबकि 39 और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 37,112 हो गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 19,978 लोग संक्रमण से ठीक हुए जिससे ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 28,26,479 हो गई है और राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,79,205 रह गई है.

चेन्नई में भी मामलों की संख्या में कमी आई है और यहां संक्रमितों की संख्या 7520 है जिसके बाद कोयंबटूर में 3390, चेंगलपेट में 2196 और कन्याकुमारी में 1148 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं. चेन्नई में बुधवार को 8007 नए मामले सामने आए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com