गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक हुई वृद्धि के बीच राज्य सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि अब विवाह समारोहों सहित सामाजिक, धार्मिक या राजनीतिक कार्यक्रमों में अधिकतम 150 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति होगी. आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस तरह के आयोजनों में भाग लेने पर सीमा तय करने का निर्णय मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में एक कोर कमेटी की बैठक के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के बाद लिया.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी फिर कोरोना संक्रमित हुए, ट्वीट करके दी जानकारी
अब तक, राज्य में शादियों सहित सामाजिक, धार्मिक, शैक्षिक, राजनीतिक या सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 400 लोगों को शामिल होने की अनुमति थी, लेकिन अब यह संख्या घटाकर केवल 150 कर दी गई है. विज्ञप्ति के अनुसार, 22 जनवरी की सुबह छह बजे तक पूरे राज्य में नया प्रतिबंध लगा रहेगा. अन्य प्रतिबंध, जैसे कि सात जनवरी को 10 शहरों में घोषित रात का कर्फ्यू, 22 जनवरी तक पूरे राज्य में लागू रहेगा.
यूपी में पिछले 24 घंटों में 11 हजार से अधिक नए कोरोना केस, पांच लोगों ने गंवाई जान
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मंगलवार को गुजरात में संक्रमण के 7,476 नए मामले दर्ज किए गए. लगभग आठ महीनों में पहली बार 7,000 का आंकड़ा पार करते हुए संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 8,75,777 हो गई.
मुंबई में कोरोना के मामले और पॉजिटिविटी रेट कम हुआ : सुरेश ककानी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं