विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2021

Covid-19 : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,774 नए केस, सक्रिय मामले 543 दिनों में सबसे कम

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या में भी कमी देखी गई है. अब देश में 1,05,691 सक्रिय मामले बचे हैं. यह संख्‍या पिछले 543 दिनों में सबसे कम है.

Covid-19 : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,774 नए केस, सक्रिय मामले 543 दिनों में सबसे कम
देश में अब सक्रिय मामलों की संख्‍या 1,05,691 है. (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

Corona Cases: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना (Corona) के 8,774 मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले के मुकाबले में आज कोरोना के मामलों में बढोतरी देखी गई है. एक दिन पहले कोरोना के 8,318 मामले सामने आए थे. वहीं 24 घंटे के दौरान ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या पिछले दिन के मुकाबले में कम रही है. आज कोरोना से 9,481 लोग ठीक हुए हैं, जबकि एक दिन पहले 10,967 लोग ठीक हुए थे. अब तक देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 3,39,98,278 पहुंच गई है.  

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या में भी कमी देखी गई है. अब देश में 1,05,691 सक्रिय मामले बचे हैं. यह संख्‍या पिछले 543 दिनों में सबसे कम है. सक्रिय मामले कुल मामलों के एक फीसद से भी कम है. फिलहाल यह कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत हैं. यह मार्च 2020 के बाद सबसे कम संख्‍या है. 

दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर प्रतिबंधों को बताया कठोर कदम

कोरोना की डेली पॉजिटिविटी रेट 0.80 दर्ज की गई है. पिछले 55 दिनों से डेली पॉजिटिविटी रेट 2 फीसद से नीचे बनी हुई है, वहीं पर वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.85 है. यह पिछले 14 दिनों से 1 फीसद से नीचे है. 

कोविड वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दिल्ली के अस्पताल हाई अलर्ट पर, एलजी ने दिए अहम आदेश

देश में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 121.94 करोड़ वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है और यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है. 

अंतर्राष्ट्रीय उड़ान प्रतिबंधों में ढील की समीक्षा करें : कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच PM

उधर, दक्षिण अफ्रीका में सामने आए कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए देश में भी चिंता है. पीएम मोदी ने शनिवार को अंतरराष्‍ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों को कम करने की योजना की समीक्षा का सुझाव दिया था. वहीं केंद्र सरकार की ओर से राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. 

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर पीएम मोदी ने की बैठक, बोले- सतर्क रहने की जरूरत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com