कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए मामलों में 13 फीसदी कमी देखने को मिली है और इस अवधि में 795 नए मामले सामने आए हैं. नए केसों के साथ ही देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 43, 029,839 हो गई है. जबकि सक्रिया मामलों की संख्या 12,054 रहे गई है. इस घातक वायरस को पिछले 24 घंटे में 1,280 लोग ने मात दी है. वहीं अब तक कुल 42,496,369 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
पिछले 24 घंटे में हुई इतनी मौतें
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 58 लोगों की मौत हुई है. जबकि कल ये संख्या 13 थी. अब तक देश में कुल 521,416 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है. कोरोना को हारने के लिए देश में तेजी से वैक्सीनेशन लोगों को लगाई जा रही हैं. पिछले 24 घंटे में 16,17,668 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. अब तक कुल 1,84,87,33,081 वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
नहीं दर्ज हुआ एक भी केस
केंद्र-शासित प्रदेश पुडुचेरी सोमवार को लगातार पांचवें दिन कोविड मुक्त रहा. यहां बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया और उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी शून्य पर बनी रही. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. निदेशक (स्वास्थ्य) जी. श्रीरामुलु ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे खत्म हुई 24 घंटे की अवधि में 12 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई थी, जिनमें से एक में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई.
श्रीरामुलु के मुताबिक बीते 24 घंटों में पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण से एक भी जान नहीं गई, जिससे इस केंद्र-शासित प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 1,962 पर स्थिर रहा.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अब तक कुल 22,29,514 नमूनों की जांच कर चुका है, जिनमें से 18,74,451 मामले में रिपोर्ट नेगेटिव आई है श्रीरामुलु के अनुसार, पुडुचेरी में कोविड मृत्यु दर 1.18 फीसदी और मरीजों के ठीक होने की दर 98.82 फीसदी पर बनी हुई है.
उन्होंने बताया कि केंद्र-शासित प्रदेश में कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 16,46,267 खुराक लगाई जा चुकी हैं और यहां 9,54,694 लोगों को पहली खुराक हासिल हो चुकी है, जबकि 6,77,085 लाभार्थियों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है. (भााषा इनपुट के साथ)
VIDEO: महाराष्ट्र में बच्चों को कोविड से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण की रफ्तार धीमी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं